तैलिक साहू समाज के महाकुम्भ में जुटेंगे 5 लाख से ज्यादा तेली वंश के लोग
सिंगरौली/मध्य प्रदेश तैलिक साहू समाज का सामाजिक महाकुंभ दो अप्रैल को भोपाल जंबूरी मैदान में आयोजित होगा। जिसमें तैलिक साहू राठौर समाज के लोग अपने राजनीतिक अधिकारों के लिए संघर्ष का शंखनाद करेंगे।साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू द्वारा एक वर्ष से प्रदेश के 52 जिलों में निकाली जा रही जनजागरण व मां कर्मा माता रथयात्रा यात्रा का समापन किया जाएगा।
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र साहू व कार्यक्रम सहप्रभारी भेल भोपाल चंद्रमोहन साहू ने पत्रकारों से चर्चा में बताया महाकुंभ में पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसकी तैयारियां हो चुकी है।प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू,ताराचंद साहू, भगवानदास साहू,साहू समाज जिलाध्यक्ष सिंगरौली जिवधन साहू,सुन्दर लाल शाह भाजपा जिला उपाध्यक्ष, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सिगरौली रामनिवास शाह,अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर शाह, जयप्रकाश साहू,शिवप्रसाद साहू,धर्मेंद्र साहू महाप्रसाद,भूपेंद्र साहू बीएमएस अध्यक्ष आदि लोगों ने मांग करते हुए कहा तैलिक साहू राठौर,मोदी समाज कोआनुपातिक रूप में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।
मप्र की विधानसभा में समाज का एक भी प्रतिनिधि नहीं है।निगम मंडल,पार्टियों में भी समर्पित कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाता है। राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही इस उपेक्षा से समाज में आक्रोश है।मप्र, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के रवि करण साहू (जन जागरण यात्रा संयोजक)संतोष राठौड़, गुलाब गोल्हनी,आरएन राठौर ने महासंगठन में शामिल होने की बात कही। इन्होंने कहाअब राजनीतिक दल हमारे विभिन्न संगठनों को आधार बनाकर हमें अपने अधिकारों से वंचित नहीं रख सकेंगे.
यह भी पढ़ें :
- लोकायुक्त कार्यवाही : ट्राफिक सूबेदार ड्राईवर सहित रंगेहाथ गिरफ्तार
- 29 मार्च से न्यायालीन कार्य सुचारू रूप से करेंगे अधिवक्ता हड़ताल हुई ख़त्म
- टीआई साहब हुए लापता ढूढ़ने में जुटी दो जिलों की पुलिस