बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला कोर जोन में डर्टी फीमेल के साथ जमवाल टाइगर भी पर्यटकों के सामने आया वही मगधी कोर जोन में 25 वाइल्ड एलिफेंट्स को देखकर के पर्यटक रोमांचित हो उठे इसके साथ ही मॉर्निंग सफारी के दौरान खितौली कोर जोन में धमोखर मेल और डी1 मेल को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।
वही 20 नवंबर की इवनिंग सफारी के दौरान ताला कोर ज़ोन में बजरंग मेल देखकर के पाठक रोमांचित हो गए, इवनिंग सफारी में जब पर्यटक मगधी कोर ज़ोन पहुँचे तो डॉटी बाघिन के दो अडल्स फीमेल पयर्टकों के सामने आ गई। वही खितौली कोर ज़ोन में धमोखर मेल,रॉ फीमेल और डी1 मेल के साथ-साथ एक लेपर्ड भी पर्यटकों ने सफारी के दौरान देखा।