Pelicans bird और Osprey के बीच Lizard fish के लिए हवा में हो गई भिड़ंत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Pelicans bird और Osprey के बीच Lizard fish के लिए हवा में हो गई भिड़ंत

Editor

Pelicans bird और Osprey के बीच Lizard fish के लिए हवा में हो गई भिड़ंत
whatsapp

पक्षी हो या वन्य जीव उसका पूरा जीवन शिकार पर ही डिपेंड रहता है। बात अगर पक्षियों की करें तो बाज आकाश का राजा कहलाता है। इस समुद्री बज नदी बज या मछली बज भी कहा जा सकता है। समुद्र में और नदी में तैर रही मछली को कई मील दूर से ही है निशाना बना करके सीधे उसे पर टूट पड़ता है। यह एक शिकारी पक्षी भी कहलाता है। मछली का शिकार करना वैसे तो बज के लिए आम बात होती है लेकिन एक ऐसा वीडियो विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफर मार्क स्मिथ के कमरे में कैद हो गया जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया और यह जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

See Vedio

दरअसल बाज जब नदी से लिजार्ड फिश का शिकार कर उड़ान भरने ही वाला था तभी बाज के शिकार पर पेलिकन बर्ड की नजर पड़ गई। लिजार्ड फिश जैसे लजीज शिकार को देखकर पेलिकन बाज के पीछा करने लगा और बाज से लिजार्ड फिश को छुड़ाने की नाकाम कोशिश भी पेलिकन ने की लेकिन कुछ ही सेकेण्डों में उसे एहसास हो गया कि बाज की पकड़ से शिकार छिनना कोई आम बात नही है। इस बात का आभास होते ही पेलिकन बर्ड ने अपना रास्ता बदल दिया। और बात नहीं रहता की सांस लेते हुए लिजर्ड फिश को ले जाकर के बड़े चाव से अपना लंच कर लिया।

पेलिकन और बाज के बीच लिजार्ड फिश के लिए हुए इस संघर्ष को मार्क स्मिथ ने अपने कमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो को देखने के बाद में लोग पेलिकन शब्द के हौसले को मान रहे हैं कि वह बाज जैसे पक्षी के साथ शिकार के लिए भीड़ गया।

wild life
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!