Shorts Videos WebStories search

Wild Life : अपने शावक को बचाने Tiger से भिड़ गई मादा भालू, घण्टो चला संघर्ष | See Video 

Sub Editor

Wild Life : अपने शावक को बचाने Tiger से भिड़ गई मादा भालू, घण्टो चला संघर्ष | See Video 
whatsapp

दुनिया में मां सबसे ज्यादा अपने बच्चों से प्रेम करती है। चाहे वह मनुष्य हो या कोई वन्य जीव। बच्चों के प्रति मन का प्रेम बे इंतेहा होता है। मां का बच्चों के प्रति अगद प्रेम को लेकर के एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल अपनी भूख मिटाने के लिए बाघ जंगल में घूम रहा था तभी उसे एक भालू का सबक दिखाई दिया। भालू के सावन को देख करके टाइगर ने भी मन ही मन संतोष किया किया मुझे आज का भोजन मिल चुका है। जंगल का राजा टाइगर जैसे ही भालू की सावन की ओर अपना कदम बढ़ाया वैसे ही मादा भालू चीन की दीवार बनकर भालू सावन और टाइगर के बीच खड़ी हो गई।

वीडियो में देखा जा सकता है की टाइगर ने अपनी पूरी ताकत के साथ में मादा भालू को परास्त करने की पूरी कोशिश की। लेकिन मन की प्यार के सामने टाइगर जैसे ताकतवर वन्य जीव की ताकत भी फीकी पड़ गई। और उसे मादा भालू से शिकायत स्वीकार करनी पड़ गई।

टाइगर वापस जंगल की ओर जाने लगा लेकिन चालक टाइगर ने एक बार फिर से मादा भालू पर अटैक किया इस बार मादा भालू और भी हिंसक हो गई और वह बड़ी तेजी से टाइगर की ओर दौड़ी। टाइगर समझ चुका था कि अब उसकी डाल यहां नहीं करने वाली। थक हारकर टाइगर नजदीक में ही एक वाटर होल में चला गया और अपनी थकान मिटाने लगा।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

bear tiger fight wild life
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!