वाइल्ड लाइफ

Bandhavgarh में छोटा भीम ने ब्लाक कर दिया ओलपिंक गेम्स कांस्य पदक विजेता शटलर Saina Nehwal का रास्ता

Bandhavgarh पहुँची ओलपिंक गेम्स में देश का पहला कांस्य पदक जीतने वाली शटलर Saina Nehwal

    RNVLive

Saina Nehwal at Bandhavgarh : विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में इन दिनों देश विदेश के पर्यटक बाघ दर्शन करने के लिए पहुँचते है। साथ ही देश की सेलिब्रिटीज की भी बांधवगढ़ पहली पसंद बना हुआ है। टाईगर स्टेट मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ में अधिक बाघों की संख्या पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करती है।

Bandhavgarh में छोटा भीम ने ब्लाक कर दिया ओलपिंक गेम्स कांस्य पदक विजेता शटलर Saina Nehwal का रास्ता
Chhota Bheem blocked Saina Nehwal’s path in Bandhavgarh

ऐसी ही एक जानी मानी प्लेयर साइना नेहवाल बांधवगढ़ पहुँचीं जहाँ उन्होंने खितौली कोर ज़ोन में टाईगर सफारी के दौरान डोमिनेन्ट टाईगर छोटा भीम की साइटिंग भी की है। लेकिन एक गजब का वाकया जंगल मे घट गया दरअसल साइना नेहवाल जब खितौली कोर ज़ोन में पहुँची तो Tiger Choota Bheem जिप्सी ट्रैक बैठ गया और उठने का नाम ही नही ले रहा था,बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर देख सायना नेहवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टाईगर छोटा भीम को वीडियो शेयर करते हुए साइना ने लिखा है कि chotaa bheem bro और Hello Chota bheem ji nice to meet you

Bandhavgarh में छोटा भीम ने ब्लाक कर दिया ओलपिंक गेम्स कांस्य पदक विजेता शटलर Saina Nehwal का रास्ता
Chhota Bheem blocked Saina Nehwal’s path in Bandhavgarh

आपको बता दें कि देश की सुप्रसिद्ध बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ओलंपिक गेम्स में पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, साइना ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

Bandhavgarh में छोटा भीम ने ब्लाक कर दिया ओलपिंक गेम्स कांस्य पदक विजेता शटलर Saina Nehwal का रास्ता
Wilf Life
Bandhavgarh में छोटा भीम ने ब्लाक कर दिया ओलपिंक गेम्स कांस्य पदक विजेता शटलर Saina Nehwal का रास्ता
Chhota Bheem blocked Saina Nehwal’s path in Bandhavgarh

हरियाणा की शटलर साइना नेहवाल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत पहले ही कर दी थी, जब साइना ने 2008 में BWF वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीती थी। उसी साल उन्होंने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी किया था, लेकिन लंदन 2012 में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की।

17 मार्च 1990 को जन्मी साइना नेहवाल ने अपने परिवार के हरियाणा से हैदराबाद चले जाने के बाद आठ साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया। उन्होंने खेलों को अधिक महत्व दिया क्योंकि वह वहां की स्थानीय भाषा से परिचित नहीं थीं और अपनी मां के सपने को पूरा करना चाहती थीं। आपको बता दें कि साइना की मां राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी थीं।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker