Video : Tiger के डर से 20 फिट उचें पेड़ पर चढ़ गया Lepord   - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Video : Tiger के डर से 20 फिट उचें पेड़ पर चढ़ गया Lepord  

Sub Editor

Video : Tiger के डर से 20 फिट उचें पेड़ पर चढ़ गया Lepord  
whatsapp
  • वनराज को देख जान बचाकर 20 फिट लंबे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ।
  • पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो आया सामने।
  • घंटो चढ़ा रहा पेड़ पर वनराज के जाते ही पलक झपकते भागा।
  • डर और रोमांच के बीच पर्यटकों ने बनाया घटना का रोमांचित वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल।

Vedio :

देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है। बतादें की पन्ना टाइगर रिजर्व में मडला गेट से अंदर जाते ही पर्यटकों भी इस नजारे को देख आश्चर्य चकित रह गए और डर और रोमांच के बीच इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है की वनराज को देख कर एक तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए 20 फिट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और जब तक वनराज वहा से चले नही गए तब तक पेड़ पर ही चढ़ा रहा जब वनराज वहा से चले गए तो तेंदुआ पलक झपकते ही पेड़ से उतर कर भाग गया.

यह नजारा देख पर्यटक भी हैरान रह गए। बतादें कि वर्ष 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाग विहीन हो चुका था जिसके बाद यहां पर बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम शुरू किया गया और वर्तमान में एक सैकड़ा से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं यही कारण है कि यहां देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशो से भी लोग पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे हैं और बाघों की अटखिलिया देखकर रोमांचित हो रहे हैं। वही अब प्रतिदिन ही पन्ना टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आ रहे है।

Panna News Panna Tiger Reserve wild life
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!