Bandhvgarh के हवामहल कैम्प में Tiger पुजारी ने दी आमद - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Bandhvgarh के हवामहल कैम्प में Tiger पुजारी ने दी आमद

Editor

Bandhvgarh के हवामहल कैम्प में Tiger पुजारी ने दी आमद
whatsapp

Tiger Sighting Update Bandhavgarh : विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व का खितौली ज़ोन डोमिनेन्ट टाइगर्स के आश्रय के रूप में विख्यात है।खितौली कोर ज़ोन में बजरंग,छोटा भीम सहित पुजारी डोमिनेन्ट टाईगर की सूची में शुमार है।

आज बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के खितौली कोर ज़ोन में बाघ पुजारी की आमद हवा महल कैम्प में देखी गई। जंगल के अंदर ऐसे कैंप सुरक्षा कर्मचारियों के लिए बनाए जाते हैं। बाकी इस तस्वीर को वहां से गुजरने वाले पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि गनीमत यह रही की अब हवा महल कैंप को यूं ही बंद छोड़ दिया गया है वहां से कुछ ही दर लगभग 1 किलोमीटर दूर में बने कैंप में सुरक्षा कर्मचारी रहते हैं।

Tiger Sighting Update Bandhavgarh | 20 February 2024 | Bandhavgarh Tiger Reserve

वही आज ताला कोर ज़ोन में Dotty, Tiger Bajrang, CM Male, Chakradhara female,Siddhbaba Subadults सहित एक Leopard स्पॉट हुआ है।

वही मगधी कोर ज़ोन में Jobi Male Tiger,Wild Elephants के साथ-साथ एक लेपर्ड भी पर्यटकों के सामने आया है।

वही खितौली कोर ज़ोन में Tiger D1,Chota Bheem,चार शावको के साथ Katiwah Female सहित लेपर्ड स्पॉट हुआ है। पचपेढ़ी में biruhli female स्पॉट हुई है।

Bandhavgarh National Park Bandhavgarh Tiger Reserve Tiger Sighting Update Bandhavgarh
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!