सतपुडा टाइगर रिजर्व में आज एक युवा बाघ बाइसन गौर के बीच सुबह से शाम तक खींचतान चलती रही।बाघ ने सफलतापूर्वक गौर बाइसन को झुंड से अलग कर दिया।
गौर ने अपने बचाब के लिये सतपुडा टाइगर रिजर्व में पेड़ का इस्तेमाल किया।जबकि बाघ ने शिकार को पकड़ने के लिये घात लगाया।आखिरकार बाघ ने शाम को बाइसन का शिकार करने में सफल हो गया।
पर्यटक क्षेत्र में गश्त के दौरान फ्रंटलाइन स्टाफ ने इसे घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है।जो वीडियो हम खबर में आपको दिखा रहे है,उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बाघ बाइसन का शिकार करने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा है,और बाइसन बाघ से बचाने का भरपूर प्रयास कर रही है।इस वीडियो को एसटीआर ने अपने ट्यूटर एकाउंड पर अपलोड किया है।