घने जंगल के बीच मिला बाघ का शव मौत का कारण अज्ञात - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

घने जंगल के बीच मिला बाघ का शव मौत का कारण अज्ञात

Editor

घने जंगल के बीच मिला बाघ का शव मौत का कारण अज्ञात
whatsapp

बाघ की मौत का मामला मध्यप्रदेश के वन मंडल बुरहानपुर के वन परिक्षेत्र नेपानगर के अंर्तगत कक्ष क्रमांक 197,दक्षिण हसनपुरा के जंगल मे मृत अवस्था मे मिला बाघ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत बाघ की मौत दो से तीन दिन पूर्व होना बताई जा रही है,स्थानीय लोगो मे बाघ की मौत की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद बुरहानपुर वन मंडल अधिकारी, नेपानगर रेंजर सहित वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुचा,ड्रोन की सहायता से जंगल मे सचिँग की जा रही है वही वन विभाग द्वारा डाग स्काट की सहायता भी ली जा रही है।

पूरे मामले मे अभी स्पष्ट नही कहाँ जा सकता की बाघ की मौत के कारण क्या है,वन विभाग द्वारा मृत बाघ के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।वन मंडल बुरहानपुर मे लंबे समय से बाघ की मुवमेंट की वन विभाग द्वारा बात की जा रही थी इसके पूर्व खकनार वन परिक्षेत्र मे दो वर्ष पूर्व एक बाघ की मौत होना प्रकाश मे आया था वन विभाग द्वारा बाघ की मौत को नेचुरल डेथ बताया गया था।

बुरहानपुर वन मंडल महाराष्ट्र के मेलघाट टाईगर रिजर्व से लगा होने के चलते इन क्षेत्रो मे आए दिन ग्रामीणो द्वारा जंगलो मे टाईगर के देखे जाने की जानकारी मौखिक रुप से वन विभाग को दी जाती रही है।घटना की पुष्टि एवं मौखिक जानकारी वन चौकी हसनपुरा मे पदस्थ डिप्टी रेंजर श्रीकां भट्ट द्वारा भी की गई है।

Madhya Pradesh बुरहानपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!