जंगल में गूंजी किलकारी बाघिन के साथ 3 नन्हे-नन्हे शावक आए नजर

1 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में टाइगर साइटिंग शुरू हो गई है। वही सतपुड़ा टाइगइर रिजर्व के चूरना क्षेत्र में पर्यटकों को रविवार की सुबह की सफारी के दौरान एक मादा बाधिन छोटे-छोटे तीन शावकों के साथ मालनी नदी के पास दिखाई दी। भोपाल एवं अन्य शहर से आए पर्यटकों के दो जिप्सीयों को छोटे-छोटे शावकों के साथ बाघिन के दीदार हुए हैं।

शावकों की उम्र लगभग 2-3 माह की है। भोपाल से आए पर्यटकों को रोड पर चले हुए शावकों एवं बाघिन के दीदार हुए जबकि अन्य दूसरे वाहन के पर्यटकों को मालिनी नदी में अठखेलियाँ करते हुए बाधिन एवं शावकों के दीदार हुए। उक्त बाधिन संभवतः हार्टकेस की बेटी है।जिसने प्रथम बार शावकों को जन्म दिया है।

जंगल में गूंजी किलकारी बाघिन के साथ 3 नन्हे-नन्हे शावक आए नजर

बाघिन की पहचान के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन प्रयास कर रहा है, बाघिन एवं शावकों की मानिटरिंग के लिए कैरा ट्रेप लगा दिए गए हैं ।एवं हाथीयों के द्वारा निगरानी की जा रही है।

Exit mobile version