Shorts Videos WebStories search

Ranthambore Tiger Reserve में Olympic वाली छलांग लगाता हुआ Tiger वायरल

Sub Editor

Ranthambore Tiger Reserve में Olympic वाली छलांग लगाता हुआ Tiger वायरल
whatsapp

अपनी Tigers की संख्या और एक से बढ़कर एक बाघों के लिए प्रसिद्ध Ranthambore Tiger Reserve जो की राजस्थान राज्य में है जो बनास नदी और तरफ चंबल नदी के बीच में स्थित है। रणथंभौर किला के कारण इस पर का नाम Ranthambore Tiger Reserve पड़ा है। यहां बाघों के दर्शन करने के लिए पूरे विश्व से पर्यटक पहुंचते हैं। 1334 वर्ग किलोमीटर में बना यह पार्क अपने शानदार बाघों के लिए जाना जाता है।

टाइगर साइटिंग के लिए Ranthambore Tiger Reserve पहुंचे पर्यटकों के सामने बाघों के एक से एक मोमेंट्स मोबाइल कैमरे में कैद हो जाते हैं। एक ऐसा ही शानदार मोमेंट पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जब एक Tiger लंबी चलांग लगता हुआ एक वाटर होल को क्रॉस करके दूसरे छोर में पहुंच गया। अमूमन Tiger एक अच्छे तैराक भी होते हैं यह सब जानते हैं पानी में तैरना पानी में घंटे बैठ रहना Tiger को खूब पसंद है। लेकिन लगता है यह Tiger नहाने के मूड में नहीं था और यह पानी में घुसे बिना भी लंबी छलांग लगा दी। बाकी लंबी छलांग लगने के दौरान उसे पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि Tiger बहुत शानदार लंबी चलांग लग रहा है इस ओलंपिक गेम में शामिल होना चाहिए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Ranthambore Tiger Reserve
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, एमपीब्रेकिंग, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।