Bandhavgarh Tiger Reserve : विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में 20 फ़रवरी की मॉर्निंग,इवनिंग और नाईट सफारी की पूरी अपडेट जानकरी देंगे (Bandhavgarh Tiger Reserve Safari Update)में जमकर टाईगर साइटिंग (Tiger Sighting) हुई तो कही जंगली हाथी (Wild Elephant) ही पर्यटकों की जिस्पी के सामने आ गए,कुल मिलाकर रोमांच से भरपूर तीनों सफारी का विश्वभर से आएं पर्यटकों ने जमकर लुप्त उठाया. 20 फ़रवरी की कुछ रोमांचकारी तस्वीरें हम आज आपके लिए लेकर आएं हैं.
जंगल की रानी राजबेहेरा को देख पर्यटक हुए मन्त्रमुग्ध
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के ताला कोर जोन (Tala Core Zone) मे मॉर्निंग सफारी में पहुचें पर्यटकों को जंगल से निकल कर जिस्सी ट्रैक को पार करती हुई राजबेहेरा फीमेल (Rajbehera Female Tiger) दिखाई दी.ताला कोर जोन (Tala Core Zone) में राजबेहेरा डैम (Rajbehera Dam) के आसपास टेरिटरी होने के कारण इसका नाम राजबेहेरा पड़ा है. आप भी वीडियो के माध्यम से देखिए
नाईट सफारी में सड़क पर मिला टाईगर बजरंग
वही नाईट सफारी (Night Safari)से लौट रहे पर्यटकों को सड़क में टाईगर बजरंग (Tiger Bajrang) दिख गया.सड़क पर अचानक नजदीक से बाघ बजरंग को देखकर पर्यटक पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए वही टाइगर को देखते ही ड्राईवर ने जिप्सी को रोक दिया और जब बजरंग ने अपना रास्ता तय कर लिया तब जिप्सी चालक ने जिप्सी आगें बढाया देखिए वीडियो
जिप्सी के सामने अचानक आया जंगली हाथी
वही बांधवगढ़ नेशनल पार्क में टाईगर सफारी में पहुँचे पर्यटक एक पल के लिए सकते में में आ गए. पर्यटक जिप्सी में बैठकर बाघों को तलासते हुए जंगल की ख़ाक छान रहे थे तभी अचानक एक वाइल्ड एलीफैंट (Wild Elephant)जिप्सी के सामने आ गया और जिप्सी की ओर बढ़ने लगा. जंगली हाथी को देख ड्राईवर ने जिप्सी के पहियों को पहले जोरदार ब्रेक लगाकर रोक दिया फिर रिवर्स गियर में डालकर कुशलतापूर्वक जिप्सी को पीछे की ओर तब तक ले गया जब तक की जिप्सी ट्रैक को छोडकर jजंगली हाथी (Wild elephant) जंगल की ओर रूख नही कर लिया.
धमोखर में सब एडल्ट ने पर्यटकों को दिखाए तेवर
वही टाइगर सफारी (Tiger Safari) में धमोखर बफर ज़ोन (Damokhar Buffer Zone )पहुचें पर्यटकों को बाघिन बफर फीमेल (Buffer Female tiger) का सब एडल्ट्स टाईगर (Sub Adult Tiger) पर्यटकों को तेवर दिखता हुआ नजर आया. पर्यटकों ने सब एडल्ट्स टाईगर (Sub Adult Tiger) की फोटो को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में फोटो शेयर करते हुए लिखा धमोखर बफर जोन का भविष्य का राजा. आप भी तस्वीरों के माध्यम से देखिए की सब एडल्ट्स ने पर्यटकों को कैसे तेवर दिखाएँ

कुलाचे भरता हुआ पर्यटकों के सामने से निकल गया टाईगर
वही बांधवगढ़ में आने वाले पर्यटकों का पसंदीदा कोर जोन मगधी (Magadhi Core Zone) में आज रॉ फीमेल बाघिन (Raw Female Tiger)का बेटा सब एडल्ट्स टाइगर आज कुलाचें भरता हुआ पर्यटकों के सामने से निकल गया कोई अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर पाया कोई देखता ही रह गया. आप भी वीडियो के माध्यम से देखिए इस मनमोहक दृश्य को
सुनहरी धूम का आनंद लेते आए जंगली हाथी
वही ताला कोर जोन में मॉर्निंग सफारी से लौट रहे पर्यटकों को जंगली हाथी झुण्ड में सुनहरी धुप का आनंद लेते हुए पर्यटकों को नजर आएं बांधवगढ़ का ताला कोर जोन का जंगल अपनी सुन्दरता के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है.
टेरिटरी मार्क करता हुआ नजर आया छोटा भीम
तो वही इवनिंग सफारी में टेरिटरी मार्क करता हुआ छोटा भीम (Chota Bheem) जिप्सी ट्रैक में नजर आया. डोमिनेंट टाईगर छोटा भीम (Dominent Tiger Chota Bheem) को देखकर पर्यटकों ने चुप्पी साध ली और पीछे से चुपचाप बाघ का दीदार करने लगे. आप भी देखिए टाईगर छोटा भीम को
शाही अंदाज में दिखा चक्रधरा मेल
तो वही शाही अंदाज में चक्रधरा मेल फील गुड मूड में बैठी हुई पर्यटकों को नजर आया. बाघ को शांतचित्त बैठा देख पर्यटक भी एक तक बाघ को देखते रहे और उस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज
Article By Aditya
follow me on Facebook