Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ में एक और टाइगर के मौत की खबर है, बताया जा रहा है की आज दिनांक 02.03.2023 को सुबह गश्ती के दौरान गश्ती दल को परिक्षेत्र-खितौली बीट- डोभा के कक्ष कमांक RF 374 से लगा राजस्व लमनहा हार में एक मादा बाघ शावक उम्र लगभग 18 माह का शव मृत अवस्था में पाया गया.
यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ के उस काले अध्याय को नही दोहराना चाहता पार्क प्रबंधन उठाया यह बड़ा कदम
सूचना मिलते राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाईलाईन अनुसार क्षेत्र की घेराबन्दी की गई एवं आसपास के क्षेत्र में डॉग स्काड के द्वारा सघन निरीक्षण किया गया निरीक्षण में बाघों को आपसी संघर्ष के निशान खून इत्यादी पाये गये मृत्यु का कारण प्रारंभिक तौर पर बाघों का आपसी प्रतीत होता है |
यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve :बच्चों को पीठ में बैठाकर सैर कराते नजर आई मादा भालू
सक्षम अधिकारियो,सहायक पशु चिकित्सक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं एनटीसीए के प्रतिनिधिको उपस्थिति में मृत मादा शावक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम पश्चात् क्षम अधिकारियों की उपस्थिति में मृत मादा बाघ का शवदाह कराया गया। पोस्टमार्टम के दौरान फोरेसिक जांच हेतु सैम्पल एकत्रित किए गए।
यह भी पढ़ें : Suicide By Student : दसवीं की छात्रा ने पंखे पर लटक कर की आत्महत्या
Artical by Aditya
follow me on facebook