25.1bhopal

---Advertisement---

Bandhavgarh में दातून करता हुआ Tiger आया नजर देखिए Viral Vedio

विश्व प्रसिद्द बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में बाघ दर्शन करने के लिए देश विदेश के पर्यटक पहुचते है,गर्मी बढती जा रही है और इन दिनों बांधवगढ़ टाईगर रिसर्व के कोर और बफर जोंन में वाटर होल्स के नजदीक बाघ दर्शन बड़ी ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

विश्व प्रसिद्द बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में बाघ दर्शन करने के लिए देश विदेश के पर्यटक पहुचते है,गर्मी बढती जा रही है और इन दिनों बांधवगढ़ टाईगर रिसर्व के कोर और बफर जोंन में वाटर होल्स के नजदीक बाघ दर्शन बड़ी सरलता के साथ पर्यटकों को हो जाते है.

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve)में एक ऐसा ही नजारा अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में बाघ दर्शन करने पहुचे पर्यटकों को मॉर्निंग सफारी के दौरन हुआ जब एक बाघ बीच वाटर होल में खड़े होकर बड़ी सिद्दत के साथ मुंह में छोटी सी टहनी का टुकड़ा दबाकर मुंह चलाता हुआ नजर आया.बाघ की इस गतिविधि को पर्यटक ने जब अपने सोशल मीडिया हैंडल में शेयर किया तो कैप्शन दिया की “आज के बाद मत कहना की टाईगर ब्रस नही करते है.”

वीडियो को देखते ही यूजर्स ने तरह तरह के मजाकिया कमेंट्स करना चालू कर दिए किसी ने कहा की देखो सुबह सुबह टाईगर फ्रेस भी नही हो पाया और ये भाईसाब जिप्सियों में भर भर कर बाघ दर्शन करने पहुच गए. तो किसी ने कहा की बचपन में मेरे दादा जी कहा करते थे की शेर और बाघ कभी मंजन नही करते आज उन्हें ये वीडियो दिखाउगा वही किसी ने कहा की बाघ का टाइम पास नही हो रहा है इसलिए फिरकी ले रहा है. तो एक यूजर ने लिखा की ब्रुस छोडकर दाँतों को मजबूत रखने के लिए दातून करना चाहिए टाईगर यह बता रहा है.

खैर आप भी वीडियो देखिए कि कैसे बाघ एक छोटी सी सीक को मुंह में यहाँ वहां चला रहा है.

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

error: NWSERVICES Content is protected !!