Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh में दातून करता हुआ Tiger आया नजर देखिए Viral Vedio

Editor

whatsapp

विश्व प्रसिद्द बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में बाघ दर्शन करने के लिए देश विदेश के पर्यटक पहुचते है,गर्मी बढती जा रही है और इन दिनों बांधवगढ़ टाईगर रिसर्व के कोर और बफर जोंन में वाटर होल्स के नजदीक बाघ दर्शन बड़ी सरलता के साथ पर्यटकों को हो जाते है.

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve)में एक ऐसा ही नजारा अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में बाघ दर्शन करने पहुचे पर्यटकों को मॉर्निंग सफारी के दौरन हुआ जब एक बाघ बीच वाटर होल में खड़े होकर बड़ी सिद्दत के साथ मुंह में छोटी सी टहनी का टुकड़ा दबाकर मुंह चलाता हुआ नजर आया.बाघ की इस गतिविधि को पर्यटक ने जब अपने सोशल मीडिया हैंडल में शेयर किया तो कैप्शन दिया की “आज के बाद मत कहना की टाईगर ब्रस नही करते है.”

वीडियो को देखते ही यूजर्स ने तरह तरह के मजाकिया कमेंट्स करना चालू कर दिए किसी ने कहा की देखो सुबह सुबह टाईगर फ्रेस भी नही हो पाया और ये भाईसाब जिप्सियों में भर भर कर बाघ दर्शन करने पहुच गए. तो किसी ने कहा की बचपन में मेरे दादा जी कहा करते थे की शेर और बाघ कभी मंजन नही करते आज उन्हें ये वीडियो दिखाउगा वही किसी ने कहा की बाघ का टाइम पास नही हो रहा है इसलिए फिरकी ले रहा है. तो एक यूजर ने लिखा की ब्रुस छोडकर दाँतों को मजबूत रखने के लिए दातून करना चाहिए टाईगर यह बता रहा है.

Khabarilal

खैर आप भी वीडियो देखिए कि कैसे बाघ एक छोटी सी सीक को मुंह में यहाँ वहां चला रहा है.

https://twitter.com/khabarilalg/status/1648014808162385920?t=DDEW4G02iHpfYxqaprSVVw&s=19

Bandhavgarh National Park Bandhavgarh Tiger Reserve Tiger Sighting at Bandhavgarh उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!