बांधवगढ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत पतौर रेंज के मझौली बीट के कक्ष क्रम आरएफ 404 में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है,घटना गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।
मौके पर पहुँची पुलिस
घटना के बाद पार्क अधिकारियों ने घटना की सूचना इंदवार थाने को जानकारी दी है,जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ले लिया गया है और पीएम आदि की कार्यवाही में जुट गई है।
नही हो पा रही मृतक की शिनाख्त
इस मामले में मृत युवक की शिनाख्ती फिलहाल नही हो सकी है,हालांकि शिनाख्ती को लेकर पुलिस प्रयासरत है।हालांकि पुलिस ने सोशल मीडिया में मृतक की फ़ोटो शेयर की है।
शरीर मे मिले दांतों के निशान
बताया जाता है कि संदिग्ध परिस्थितियों में मिले इंसानी शव के गले मे दांत के निशान है,और पीठ में खरोंच आदि के भी निशान है,जिससे युवक के मौत के पीछे बाघ के हमले का भी अंदेशा जताया जा रहा है।
कहा से आया मृतक
मौत किन कारणों से हुई,युवक कौन है,और मध्य रात्रि युवक घटना स्थल पर क्या कर रहा था,ये सभी सवाल फिलहाल पहेली बने हुए है।घटना स्थल के करीबी गांव में मृत युवक के शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे है,परन्तु फिलहाल ये साफ नही हो सका है कि युवक कौन है,और किन हालातों में ज़िंदगी की जंग हार गया।
अपडेट 7:55 pm Friday, 28 April 2023 (IST)
इस मामले में मृत युवक की शिनाख्ती लल्लू उर्फ मान सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी ताला नरवार के रूप में हुई है,बताया जाता है कि मृत युवक ग्रह ग्राम ताला नरवार से ग्राम मझौली वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा था,तभी रास्ते मे बाघ के हमले में मौत हुई है।
दरअसल मृत युवक परिवार के दूसरे सदस्यो को बस से वैवाहिक आयोजन में शामिल होने ग्राम मझौली भेज चुका था,खुद घरेलू कार्य होने की वजह से बाद में सायकल से जाने का कार्यक्रम बनाया था,बाद में आयोजन में शामिल होने जाते समय रास्ते मे बाघ के हमले में मौत हुई है।मृत युवक को देख शुरुवाती समय तेंदुवे के हमले की आशंका थी,पर बाद में वन अधिकारियों को पगमार्क,दांत के निशान,बाघ के बाल आदि साक्ष्य से साफ हो गया कि मृत युवक पर बाघ ने हमला कर मौत की नींद सुलाया है।