Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh में गर्मी से बेहाल है Tiger Chota Bheem देखिए तस्वीरें

Editor

whatsapp

खबरीलाल : गर्मी बढ़ रही है और कभी धूप तो कभी बरसात से उमस भरी गर्मी ने जीना बेहाल कर दिया है,आपको लगता होगा कि सारा काम छोड़कर स्विमिंग पूल में आप डूबे रहे और ठंडक महसूस कर सके लेकिन आप अपनी इस विश को पूरी कर पाएं या न कर पाएं पर बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) का सबसे ताकतवर बाघ कहा जाने वाला टाईगर छोटा भीम (Tiger Chota Bheem) भी गर्मी से बचने के लिए जैसा आप सिर्फ सोचते रह जाए रहे हो वैसा टाईगर छोटा भीम कर रहा है।

Bandhavgarh में गर्मी से बेहाल है Tiger Chota Bheem देखिए तस्वीरें

दरअसल बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के खितौली कोर ज़ोन (Khatauli Core Zone) में सोमवार की सफारी के दौरान पयर्टकों ने देखा कि टाईगर छोटा भीम (Tiger Chota Bheem) खितौली कोर ज़ोन के दर्राह तालाब में कभी पानी मे बैठ जाए रहा है तो कभी पानी के किनारे लेट जा रहा है।

Photo:Social Media

कुल मिलाकर गर्मी के इस सीजन में कभी धूप तो कभी बारिस के बाद होने वाली उमस से बचने के लिए टाईगर छोटा भीम कभी तालाब के अंदर पानी मे डूबकर बैठ जा रहा है तो कभी पानी से निकल कर गर्मी से बचने का प्रयास के रहा है।

Khabarilal

Bandhavgarh में गर्मी से बेहाल है Tiger Chota Bheem देखिए तस्वीरें
टाईगर छोटा भीम की इन सभी गतिविधियों को पर्यटकों ने अपने कैमरो में कैद कर लिया।

Bandhavgarh Tiger Reserve Bandhavgarh Tiger Reserve Safari Update Chota Bheem Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!