SDM Jyoti Mourya Side Effect : एसपीएम ज्योति मौर्य की कहानी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरे देश में पतियों द्वारा अपनी पत्नियों को वापस बुलाने की खबरें भी तेजी से वायरल हुई है, अब एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश एक शिवपुरी जिले से आया है, जहाँ पति ने पत्नी के परीक्षा देने पर कड़ा एतराज जता दिया है.
दरअसल पिछोर के छत्रसाल कॉलेज का जहां भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए की परीक्षा देने शनिवार को पहुंची बीए थर्ड इयर की छात्रा आरती लोधी परीक्षा हाल में बैठी बैठी परीक्षा दे रही थी तभी मनमोहन लोधी नाम का युवक पहुँचा और परीक्षा हाल में घुसकर उत्तर पुस्तिका फाड़ डाली और कहा तुम्हे मुझे आगे नही पढाना है, शिवपुरी के पिछोर गावं के संकटमोचक मोहल्ले निवासी मनमोहन को छात्रा ने अपना पति बताया है. कापी के फाड़े जाने के बाद छात्रा फफक फफक कर रोने लगी. वही इस मामले को लोग उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य वाले मामले से जोड़कर देख रही है जनता महिला का रोते का वीडियो भी वायरल हुआ है। मामला थाने भी पहुंचा था लेकिन पत्नी की पति पर कार्यवाही नहीं चाही।
यह भी पढ़ें :