रीवा से सिंगरौली जा रही बस NH 39 बढौरा में हुई हादसे का शिकार, रफ्तार ट्रक और बस की हुई जोरदार भिड़ंत, बस में लगभग 50 अधिक यात्री थे सवार,गौतम ट्रैवल्स कंपनी की है बस, घटना के बाद अलर्ट हुआ सीधी जिला प्रशासन सभी घायलों को उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल, 27 से अधिक घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया जा चुका है भर्ती,NH 39 रीवा सीधी मुख्य मार्ग के बढौरा की घटना।
यह भी पढ़ें : कलयुगी पिता ने 11 वर्ष की बेटी के साथ किया दुष्कर्म विरोध करने पर मारकर फेका जंगल में
रिपोर्टर/ धर्मेन्द्र साहू
यह भी पढ़ें : शहडोल से नागपुर ट्रेन की मिली सौगात जानिए कब-कब चलेगी ट्रेन