युवक की कुऍं में मिली तैरती लाश हत्या या आत्महत्या उलझी गुत्थी मृतक की पत्नी ने लगाए सनसनीखेज आरोप - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

युवक की कुऍं में मिली तैरती लाश हत्या या आत्महत्या उलझी गुत्थी मृतक की पत्नी ने लगाए सनसनीखेज आरोप

एक सनसनीखेज घटना उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा से सामने आई, पूरा मामला मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा का है जहां 36 वर्षीय नरेंद्र बैगा पिता जीवन बैगा निवासी ग्राम बरखेड़ा कि घर से लगभग 1 किलोमीटर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

एक सनसनीखेज घटना उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा से सामने आई, पूरा मामला मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा का है जहां 36 वर्षीय नरेंद्र बैगा पिता जीवन बैगा निवासी ग्राम बरखेड़ा कि घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर कुएं में तैरती हुई लाश बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें :  रक्षाबंधन के पहले 27 अगस्त को सीएम शिवराज देगे उपहार आज जारी किए ने Ladli Bahna Yojana की तीसरी क़िस्त

वहीं मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त की सुबह विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मेरे पति नरेंद्र बैगा पिता जीवन बैगा उम्र 36 वर्ष है अपने दो दोस्तों धर्मेंद्र बैगा और राम मनोहर बैगा के साथ ग्राम गुरवाही गए हुए थे।लेकिन कार्यक्रम के बाद धर्मेंद्र बैगा और राम मनोहर बैगा  बरखेड़ा वापस आ गए, और घर आकर यह धमकी भी दे रहे थे की पाने पति को समझा लो, मृतक की पत्नी ने आगे बताया लेकिन मेरे पति का कोई पता नहीं चला मृतक नरेंद्र बैगा की पत्नी का आरोप है की इन दोनों ने ही मिलकर मेरे पति की हत्या की साजिश रची है और मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें :  रीवा से सिंगरौली जा रही गौतम ट्रैवल्स की बस की ट्रक से सीधी में हुई भिंडत देखिए बस में सवार यात्री और घायलों की सूची

हत्या या आत्महत्या

हालांकि 36 वर्षीय नरेंद्र बैगा पिता जीवन बैगा निवासी ग्राम बरखेड़ा की हत्या हुई है या किन्हीं अन्य परिस्थितियों में नरेंद्र बैगा का ने कुएं में कूद करके आत्महत्या की है फिलहाल यह पुलिस की विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन

यह भी पढ़ें :  शहडोल से नागपुर ट्रेन की मिली सौगात जानिए कब-कब चलेगी ट्रेन

पीएम की कार्रवाई जारी

आपको बता दें कि 11 अगस्त की दोपहर बाद मृतक की तहत हुई लाश कुएं में मिली है सूचना मिलने के बाद मानपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था और आज 12 अगस्त की सुबह पीएम की कार्रवाई मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपन्न कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  कलयुगी पिता ने 11 वर्ष की बेटी के साथ किया दुष्कर्म विरोध करने पर मारकर फेका जंगल में

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!