Shorts Videos WebStories search

चीनी युवक ने एप के माध्यम से सिर्फ 9 दिन में 1200 लोगो को लगाया 1400 करोड़ का चूना

Content Writer

whatsapp

चीन के एक युवक द्वारा भारत में सैकड़ों लोगों को चूना लगाकर उनसे करोड़ों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस चीनी युवक ने यहां नकली फुटबॉल सट्टेबाजी ऐप बनाकर गुजरात में 1,200 लोगों से 1,400 करोड़ रुपये ठग लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात पुलिस एसआईटी बनाकर जांच कर रही है. इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड चीन के शेनझेन का रहने वाला वू युआनबे बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वू युआनबेई 2020 से 22 के बीच भारत आया था. इसी दौरान उन्होंने बिहार की राजधानी पटना और गुजरात के बनासकांठा में रहते हुए ‘दानी डेटा’ ऐप बनाया. इसका टारगेट मुख्य रूप से गुजरात के लोग थे.

यह भी पढ़ें :  MP विधानसभा 2023 : भाजपा ने जारी की 39 उम्मीदवारों जानिए सूची में क्या है खास

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने ऐप के जरिए लोगों को भारी मुनाफे का लालच दिया. मई 2022 में, वू युआनबेई और उनके सहयोगियों ने एक सॉकर सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया। लोगों को जुआ खेलने के लिए ऐप का लालच दिया गया। ऐप केवल नौ दिनों के लिए चालू था। तब तक इस ऐप की मदद से 15 से 75 साल के बीच के 1,200 लोगों से 1,400 करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी थी. जून 2022 में पुलिस को पहली बार उसके बारे में जानकारी मिली.

यह भी पढ़ें :  दुष्कर्म की सजा काट कर आए आरोपी ने 5 वर्ष की नाबालिग को बनाया दरिंदगी का शिकार

इस मामले में पहली एफआईआर अगस्त 2022 में दर्ज की गई थी. तब से अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, हालांकि ये सभी गिरफ्तारियां वू युआनबेई की धोखाधड़ी का पैसा शेल कंपनियों और हवाला नेटवर्क के जरिए भारत से बाहर भेजने से संबंधित हैं। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है और पर्याप्त सबूत न जुटा पाने के कारण चीन लौट चुका है.

यह भी पढ़ें :  राजीमना करने के लिए किशोर को किया जा रहा था प्रताड़ित खा लिया जहर

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।