Shorts Videos WebStories search

जंगली सुअर का मांस बेचते पकड़े गए आरोपी

Editor

whatsapp

जंगली सूअर के मांस बेचने का मामला उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 पाली का है जहां मुखबिर से सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई कि कुछ लोग जंगली सूअर के मांस को चोरी चुपके बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो | स्कूल संचालक और शिक्षकों को भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कर दी जूते से पिटाई

वन विभाग के अमले ने दी दबिश

सूचना प्राप्त होने की उपरांत एसडीओ पाली ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी सचिन कांत सहित मैदानी अमले को भेज करके उक्त मामले की पुष्टि कराई जिससे पता चला कि पाली के वार्ड क्रमांक 4 में ट्रैक्टर रखने वाले शेड के अंदर जंगली सूअर का मांस रखा हुआ है लेकिन जैसे ही वन विभाग कमला मौके पर पहुंचा वैसे ही आरोपी वहां से नदारत हो गए।

यह भी पढ़ें : Jio Air Fiber 5G: हाई स्पीड इंटरनेट की दुनिया में जियो एयर फाइबर लाएगा क्रांति 1Gbps तक की मिलेगी स्पीड इस तारिख को होगा लांच

संदेहियों से चल रही पूछताछ

फिलहाल वन विभाग के द्वारा आधा दर्जन संधियों से पूछताछ की जा रही है वहीं एसडीओ पाली दिगेंद्र सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पाली और बरिहाई के बीच रेलवे ट्रैक में रन ओवर होने से एक जंगली सुअर की मौत हुई थी उक्त सुअर के मांस को कुछ संदेहियों द्वारा बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। अभी संदेहियों से  पूछताछ चल रही है जिनके जिनके पास से जंगली सुअर का मांस जप्त होगा उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। Updating…….

यह भी पढ़ें : सितंबर में बिजली का बिल आएगा जीरो शिवराज कैबिनेट में हुए ये 6 बड़े फैसले

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!