करकेली जनपद के ग्राम पंचायत जरहा में वित्तीय प्रभार की लड़ाई ने राजनैतिक स्वरूप ले लिया दरअसल ग्राम पंचायत जरहा में पंचायत सचिव दीवानचंद बैगा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया लेकिन दीवानचंद बैगा ने थाने में 09 सितंबर को आवदेन प्रस्तुत किया कि उसे जनपद करकेली की अध्यक्ष पति मून सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत जरहा में प्रभार ग्रहण न करने की फोन पर धमकी दी है और मून सिंह के ऊपर कार्यवाही किए जाने की मांग की।
List of Govt Job Opportunities: छूट न जाए सुनहरा मौका इस सप्ताह करिए आवेदन इन सरकारी नौकरियों में
लेकिन इससे पहले की पुलिस उक्त मामले की जांच कर पाती 11 सितंबर को सचिव दीवानचंद ने पुनः एक नया आवेदन नौरोजाबाद में प्रस्तुत किया और आरोप लगाए की ग्राम पंचायत जरहा के कुछ भाजपा नेताओं ने मुझे जबरन पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्ञान सिंह और वर्तमान विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के पास ले गए और उन्होंने मुझे जबरन जनपद अध्यक्ष पति के ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज करवाने का दवाव बनाया है।
यह भी पढ़ें : शिवराज कैबिनेट में उमरिया में दो शासकीय महाविद्यालय सहित “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना” की हुई स्वीकृति
मामले में हो निष्पक्ष जाँच
वही इस मामले में जब बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह से पूछा गया कि आपके ऊपर सचिव ने जबरन दबाव देने का आरोप लगाया है तब विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा की इस विषय कि मुझे कल ही जानकारी मिली है हाल फिलहाल सचिव दीवान चंद बैगा के ऊपर कई लोगों का दबाव है दीवान चंद बैगा को कौन दबाव दे रहा है इसकी पूरी जानकारी दीवान चंद के पास में है इस मामले से मेरा दूर-दूर का कोई लेना देना नहीं है दीवान चंद बैगा ने जो दो आवेदन प्रस्तुत हुए हैं दोनों की विधिवत जांच होनी चाहिए एसपी उमरिया से मैं इस बात के लिए निवेदन करूंगा कि इस मामले की गंभीरता से जांच करें दीवान चंद बैगा को कौन प्रताड़ित कर रहा है किस इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है इस मामले की तह तक जाना बहुत ही जरूरी हो गया है।
मैं जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक उमरिया से इस बात के लिए भी मांग करूंगा की दीवान चंद बैगा जिसके ऊपर कुछ लोगों के द्वारा भारी दवा बनाया जा रहा है उसे सुरक्षा प्रदान करें जिससे उसके जान माल की रक्षा हो सके और जांच निष्पक्ष हो सके।
यह भी पढ़ें : डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और डीएसपी के 227 पदों पर MPPSC ने निकाली भर्ती
होगी निष्पक्ष जांच
वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दीवानचंद बैगा जो कि
जो की ग्राम पंचायत नरवार 29 के सचिव है इन्हें ग्राम पंचायत जरहा में अतिरिक्त वित्तीय प्रभार दिया गया था किंतु इन्होंने नौरोजाबाद थाने में शिकायत की थी कि जनपद पंचायत अध्यक्ष पति मून सिंह के द्वारा इन्हें ग्राम पंचायत जरहा का पदभार ग्रहण करने से मना किया जा रहा है यह शिकायत दीवानचंद बैगा ने 9 सितंबर को नौरोजाबाद थाने में प्रस्तुत की थी।
यह भी पढ़ें : रेलवे में आने वाली है टीटीई की बंफर भर्ती फटाफट चेक करें आयु सीमा और योग्यता
दोनों आवेदनों में बड़ा विरोधाभास
किंतु 11 सितंबर को पुनः दीवानचंद बैगा का एक नया आवेदन नौरोजाबाद थाने में प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके ऊपर ऐसा कोई मून सिंह के द्वारा नहीं बनायागया है, दोनों आवेदनों को देखने पर प्रतीत होता है कि दीवान चंद बैगा के दोनों आवेदनों में काफी विरोधाभास है इस मामले की जांच की जा रही है मामले की जांच के बाद ही मामले की असल वजह पता चल पाएगी क्योंकि दीवान चंद बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय से है इसलिए सर्वप्रथम उनके पहले दोनों की जांच की जाएगी की क्या वास्तव में कोई ऐसा दवा उसके ऊपर आया था या किसी अन्य व्यक्तियों की दवाव में आकर दीवान चंद बैगा ने शिकायत वापस लेकर नया आवेदन प्रस्तुत किया है।
यह भी पढ़ें : Offline UPI Payment : बिना इन्टरनेट के आप कर सकते हैं यूपीआई से भुगतान 10 स्टेप में जाने ऑफलाइन पेमेंट करने का तरीका
कभी प्यार कभी तकरार
युवा समाजसेवी मून सिंह के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह सहित वर्तमान विधायक शिवनारायण सिंह पर आरोप लगाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरस की जा रही है हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई यह तस्वीर कब की है लेकिन एक ही तस्वीर में पूर्व सांसद ज्ञान सिंह विधायक शिव नारायण सिंह सहित युवा समाजसेवी मून सिंह भी दिखाई दे रहे हैं साथ ही दूसरी तस्वीर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ भाजपा के अन्य नेताओं सहित मून सिंह भी उक्त तस्वीर में शामिल हैं।
Khabarilal.net उक्त तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता तस्वीर को एडिट किया गया है या तस्वीर वास्तविक है।