Shorts Videos WebStories search

10 अक्टूबर को ब्यौहारी में राहुल गांधी की सभा मे उमरिया से पहुंचेंगे हज़ारों कांग्रेसी

Editor

whatsapp

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आगामी 10 अक्टूबर को ब्यौहारी में होने वाली आमसभा मे जिले के हज़ारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिए संगठन सक्रिय हो गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी संजय कपूर ने बताया कि राहुल जी की सभा को लेकर उमरिया जिले में भारी उत्साह है। लोग स्वस्फूर्त पहुंच कर उनके विचार सुनने को आतुर हैं। मीडिया से चर्चा के उपरांत प्रदेश प्रभारी ने जिले की बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बैठक उमरिया तथा मानपुर विधानसभा की बैठक ताला में लेकर पदाधिकारियों को सभा मे जिले की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

10 अक्टूबर को ब्यौहारी में राहुल गांधी की सभा मे उमरिया से पहुंचेंगे हज़ारों कांग्रेसी
Source : Social Media

जल्द घोषित होंगे प्रत्याशियों के नाम

जिले के कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के संबंध मे श्री कपूर ने कहा कि पार्टी इस संबंध में गहन चिंतन, मंथन कर रही है। जनता के बीच कराये गए सर्वे और संगठन के लोगों से चर्चा के उपरांत सभी बिंदुओं पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। चुनाव जीतने वाले व्यक्ति को ही टिकट दी जाएगी। यह प्रक्रिया अंतिम दौर में है।बहुत जल्दी सारी चीजें साफ हो जाएंगी।

भाजपा से जनता नाराज

कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी संजय कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि 18 सालों के कुशासन ने मध्यप्रदेश को तबाह कर दिया है। लूट, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के कारण जनता भाजपा से रूष्ट है। वह हर हालत मे इस सरकार से निजात पाना चाहती है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी,  पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, इंजी.विजय कोल, संगठन मंत्री संजीव खंडेलवाल, रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, शारदा गौतम, रामगोपाल दाहिया, अमरू कोल, अमृतलाल यादव, पुष्पराज सिंह, ठाकुरदास सचदेव, मनोज सिंह,  शिशुपाल यादव, संजय अग्रवाल, रामनरेश सिंह, सुजान अग्रवाल, मुकेश मिश्रा, मोहन साहू, राजीव सिंह, मो. आज़ाद, शशिशेखर अग्रवाल (राजा) श्रीमती सावित्री सिंह, शकुंतला प्रधान, रामायणवती कोल, निवेदन कुमार सिंह, सतीलाल बैगा, तिलकराज सिंह, रोशनी सिंह, बिन्दे सिंह, मोहित सिंह, ताजेन्द्र सिंह, श्यामकिशोर तिवारी, उमेश कोल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!