Shorts Videos WebStories search

Payal Design: हैवी पायल से मन गया है ऊब तो ट्राई करें ये लाइट वेट पायल डिजाइन

Content Writer

whatsapp

Payal Design: महिलाओं के सुन्दरता में पायल हमेशा चार चाँद लगाने का काम करती है, साथ ही चाहे दुल्हन के श्रृंगार की बात हो या शादी समारोह में शामिल होने वाली महिलाओं की पायल की आभूषण अहम भूमिका निभाते हैं। अगर सिर से पैर तक गहनों की बात करें तो हर आभूषण का अलग-अलग महत्व होता है। लेकिन पायल दुल्हन के श्रृंगार का भी बहुत अहम हिस्सा होती है।

 Synthetic Payal Design | सिंथेटिक पायल डिजाइन

तो आज हम आपको हल्के वजन वाली पायल के कुछ डिजाइन ( Design ) दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी दुल्हन के गेटअप के साथ कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको चांदी और सिंथेटिक दोनों तरह की पायलें मिल जाएंगी, आप अपनी पसंद के अनुसार इनका चयन कर सकती हैं।

Payal Design: हैवी पायल से मन गया है ऊब तो ट्राई करें ये लाइट वेट पायल डिजाइन
Synthetic Payal | सिंथेटिक पायल

Ghunghru Payal Design | घुंघुरू पायल डिजाइन

घुंघरू पायल में आपको पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के डिजाइन मिलेंगे। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप अपने ब्राइडल लुक में किस तरह की पायल शामिल करें। घुंघरू पायल में आपको हल्के डिजाइन वाली खूबसूरत पायल मिल जाएंगी। इसे लहंगे, साड़ी और सलवार सूट के साथ भी पहना जा सकता है।

Payal Design: हैवी पायल से मन गया है ऊब तो ट्राई करें ये लाइट वेट पायल डिजाइन
Ghunghru Payal | घुंघुरू पायल

Chain Payal Design | चैन पायल डिजाइन

बाजार में चेन पायल के कई डिजाइन उपलब्ध हैं। इस तरह की पायल में आपको चेन में कई तरह के डिजाइन मिलेंगे। चेन पायल की खासियत यह है कि यह पैर से चिपकती नहीं है। यह पहनने में हल्का और भारी लगता है। इसे आप लहंगा, साड़ी और सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Payal Design: हैवी पायल से मन गया है ऊब तो ट्राई करें ये लाइट वेट पायल डिजाइन
Source : Social Media

आपको बाजार में आपको समान या मिलते-जुलते डिजाइन वाली शुद्ध चांदी की पायल भी मिल जाएंगी। उस दिन चांदी की जो भी कीमत होगी, आपको उसी कीमत या रेट पर बाल्टी का भुगतान करना होगा। इसलिए आप सिंथेटिक के साथ-साथ चांदी की पायल भी खरीद सकती हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Chain Payal Design Ghunghru Payal Design Light Weight Payal Design Payal Design Synthetic Payal Design
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।