जंगल में भले ही टाईगर की चलती हैं लेकिन हाथी की ताकत के सामने किसी का भी बस नही चलता ।
पन्ना टाइगर रिज़र्व का सबसे हाथी का आक्रमक वीडियो आया सामने।
पन्ना टाइगर रिज़र्व खूबसूरत जंगल जलप्रपात बाघों के साथ अन्य वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है पन्ना में इन दिनों पर्यटकों को खूब बाघों के दीदार हो रहे है साथ ही हिनौता गेट में प्रवेश करते ही हाँथी के दीदार होते है आज टाइगर रिज़र्व में प्रवेश करते ही पर्यटकों को शानदार और आक्रामक नजारा देखने को मिला हिनौता गेट मैं कुछ ही पलों में हाँथी ने पेड़ को धरासाई कर दिया। यह नजारा पर्यटकों ने मोबाइल मैं क़ैद किया जो वायरल हो रहा है।
हाँथी ने दिखाई ताक़त कुछ ही पलों में उखाड़ फेका पेड़ | देखिए वीडियों#pannatigerreserve pic.twitter.com/rJOF2xyXKM
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) October 11, 2023