एक पति ने पत्नी की बेहरमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी स्वास्थ केंद्र में भिजवाया है। आगे की जांच शुरू कर दी है। वारदात हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के बाजनिया गांव की है।
टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि बाजनिया गांव में रविवार दोपहर बाद चरित्र शंका में आरोपी गंगाराम बरेला (52) ने उसकी पत्नी झुमकी बाई बरेला (50) साल की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया। इसमें महिला का धड़ गर्दन से अलग हो गया।
उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान पति-पत्नी घर में अकेले थे। दोनों में विवाद शुरू हो गया। पति ने गुस्से में आ गया – उसने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी चला दी। हमले के दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज सुन बेटा अनिल बरेला वहां आ गया। हालांकि तब तक मां की मौत हो गई थी। इसके बाद बेटे ने पुलिस को फोन लगाकर बताया कि पिता ने मां की हत्या कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।