MP के इस गाँव में खजूर के पेड़ के भरोसे बिजली व्यवस्था 500 से ज्यादा लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP के इस गाँव में खजूर के पेड़ के भरोसे बिजली व्यवस्था 500 से ज्यादा लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Editor

whatsapp

ख़बरीलाल : मप्र में दोनो ही राजनीतिक पार्टी कांग्रेस व भाजपा किसानों की आय दुगना व किसानो की सुविधा को लेकर तमाम प्रकार की योजना की बात करती है । लेकिन धरातल पर इसका उल्टा नजारा है ,किसान पूरी तरफ परेशान है । सरकार तमाम विभाग के अधिकारी -कर्मचारी किसानों की एक न सुन रहें । रबी की फसल की बोवनी को लेकर किसान व्यवस्था में जुटा है बीज-खाद की जुगाड़ में दर-दर भटक रहा है ,लेकिन किसान कि चिंता कम होने की जगह उल्टी बढ़ रही है उसका कारण विघुत विभाग अधिकारी-कर्मचारी । विघुत विभाग अधिकारी व कर्मचारी ने घट्टिया का विकास जेथल में खजूर के पेड़ पर अटका दिया ।

मामला है जिले उज्जन की घट्टिया तहसील के ग्राम जेथल का है यह के किसान विघुत विभाग के सुपरवाइजर व लाईन मेंन से परेशान है । खेत के विघुत पोल बदलवाने को लेकर किसान विघुत विभाग के पिछले 5 साल के चक्कर लगा रहे है लेकिन अब तो किसानों के चप्पल घिस गए है लेकिन विघुत विभाग के जिम्मेदारो ने एक न सुनी । अब करंट दौड़ते बिजली के तार बिजली के पोल टूटकर गिर जाने के बाद तार खजूर के पेड़ पर पहुँच गए है । तार खजूर के पेड़ से आजादी से अभी तक भाजपा व कांग्रेस द्वारा करवाये गए विकास को वह से दिखा रहे है व विघुत विभाग के जेथल ग्रिड के सुपरवाइजर अनिल चौधरी व लाइनमैन उत्तम सिंह सोंलकी के द्वारा कार्य के प्रति गम्भीरता को दिखा रहे है ,लाइनमैन सोंलकी ने किसानों को तो कह दिया यह काम मेरा नही है तुम्हे जो करना व करो । विघुत विभाग के अधिकारियों को किसान कई बार मौखिक व आवेदन के माध्यम से अवगत करवा चुके है । लेकिन कुम्बकर्णीय नींद में सोए अधिकारियो के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है ।

किसान जयप्रकाश ने बताया कि 5 सालों से कई जगह आवेदन व मोखिक शिकायत कर चुके है लेकिन कोई नही सुन रहे । लगभग 10-12 किसान हो रहे परेशान ।

किसान भपेंद्र सिंह ने बताया कि आये टूटे खम्बो व खजूर पर लटकते तारो के कारण आये दिन हादसों अंदेशा बना रहता है ,टैक्टर से आये दिन तार टकराते है यदि किसी के साथ भी कोई हादसा उसका जिम्मेदार विघुत विभाग रहेगा ।

वही किसान लाला बना ने बताया कि 10-12 किसान इस समस्या से परेशान है अपने खेत की बुवाई नही कर पा रहे है ,यदि हमारी समस्या का निराकरण नही हुआ तो विधानसभा चुनाव का 10-12 किसान परिवार के 500 से ज्यादा व्यक्ति चुनाव का बहिष्कार करेंगे,जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी ।क्योकि हम 5 साल में प्रताड़ित हो चुके है ।

जेथल ग्रिड बना आहता ,लगा शराब की बोतलो का ढेर।

घट्टिया के जेथल ग्रिड पर पदस्थ लाइनमैन , आपरेटर व अन्य कर्मचारी शराब के नशे में काम करते है जिसका प्रमाण दे रही ग्रिड में लगी शराब की बोतले ।ग्रामीणो ने बताया कि कर्मचारी शराब के नशे के रहते है व आये दिन किसानों से बदतमीजी करते है ।

अब देखना यह होगा कि खजूर पर अटके घट्टिया के विकास को गति कब मिलती है किसानों की समस्या का निराकरण कब होगा । काँग्रेस -भाजपा के दोनों प्रत्याशी जो बड़े -बड़े दावे करने वाले भी सुध लेंगे।

Featured News उज्जैन
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!