Shorts Videos WebStories search

Payal Design : 16 लेटेस्ट पायलों की ये डिजाइंस लगाएंगी आपकी खूबसूरती में चार चाँद

Content Writer

Payal Design : लेटेस्ट पायलों की ये डिजाइंस लगाएंगी आपकी खूबसूरती में चार चाँद
whatsapp

Payal Design : विंटर वेडिंग सीजन में अगर आप कुछ लेटेस्ट पायल पायल पहनकर खुद को सबसे अलग रखना चाहती हैं तो आज आपकी है खोज यह पूरी हो जाएगी क्योंकि हम आपके लिए हजारों डिजाइंस के बीच में से कुछ लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आप एकदम बिंदास दिखेगी।फ्रेंड्स वैसे तो आपको पता ही है की विंटर का जो सीजन होता है वह फेस्टिवल्स का सीजन होता है.चैत्र नवरात्र के इस सीजन में अगर आप किसी गरबा महोत्सव में भी शामिल होने का प्लान बना रहीहैं.और आप लेटेस्ट पायल की तलाश में हैं तब भी यह आर्टिकल आपकी खूब कामआएगा.इसके साथ ही अगर आप 20 अक्टूबर को होने वालेकरवा चौथ को लेकर के तैयारी कर रही हैंतो यह पायल की 16 डिजाइन आपकी करवा चौथ को यादगार बना देंगे.

Payal Design : लेटेस्ट पायलों की ये डिजाइंस लगाएंगी आपकी खूबसूरती में चार चाँद

लेटेस्ट 16 पायल इन डिजाइन को आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आपको हैवीवेट पायल पहनने का शौक है तो आपके लिए लेटेस्ट पायल की यह डिजाइन बेहद है गुड लक आपको देगी। शादी पार्टी किसी भी फंक्शन में पहन कर कि आप अपने पैरों की खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं। और यदि आप गरबा महोत्सव में शामिल होने जा रही हैं तब आप इसे किसी भी ऑउटफिट के साथ पहन करकेअपने लुक में एक्सपोजर ला सकती हैं. पायल के डिजाइन आपको बहुत ही परफेक्ट और आई कैचिंग लुक देने के लिए तैयार है.

Payal Design : लेटेस्ट पायलों की ये डिजाइंस लगाएंगी आपकी खूबसूरती में चार चाँद

Payal Design : लेटेस्ट पायलों की ये डिजाइंस लगाएंगी आपकी खूबसूरती में चार चाँद

शादी फंक्शन में भले ही आप कितनी भी ज्वेलरी पहन ले लेकिन पैरों की पायल के बिना आपकी खूबसूरती अधूरी रह जाती है इन्हीं बातों का ध्यान रखकर कि हम आपके लिए इन लेटेस्ट डिजाइन को लेकर आए हैं ताकि इस विंटर वेडिंग सीजन में आप लगे एकदम बिंदास और आपके लुक को देख करके हर कोई आपका दीवाना हो जाए.और आपके फैशन स्टाइल को कॉपी करने का प्लान करने लगे. तो जल्द से जल्द इन पायलों को अपना बना करके आप अपनी फैशन की दुनिया मेंटॉपर बनाजाइए.

Payal Design : लेटेस्ट पायलों की ये डिजाइंस लगाएंगी आपकी खूबसूरती में चार चाँद

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Payal Design
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।