Shorts Videos WebStories search

Earrings Design : ईयररिंग्स की ये डिजाइन देखकर आप कह उठेगीं वाह क्या डिजाइन है।

Correspondent

whatsapp

Earrings Design : वैसे तो ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में तरह-तरह की ज्वेलरी डिजाइन मौजूद हैं लेकिन अक्सर हम शादी समारोह और किसी भी समझ में किसी दूसरे के को जब हम कोई नई लेटेस्ट ईयररिंग्स पहने हुए देखते हैं तो उन्हें हम खरीदने का मन बना लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जो इयररिंग से किसी दूसरे के चेहरे पर काफी अच्छे लगते हैं आपके चेहरे पर अच्छे लगेंगे या नहीं लेंगे इस बात का अंदाजा आपको नहीं होता है अक्सर देखा जाता है कि फेस कट के हिसाब से इयररिंग डिजाइन से ही अच्छे लगते हैं लेकिन हम किसी और का देख करके जब कोई इयररिंग्स पहन लेते हैं तभी इयररिंग्स उतने अच्छे नहीं लगते जितना किसी और पर लगाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइंस लेकर आए हैं जिन्हें किसी भी फेस कट की महिलाएं इन्हें कैरी करेंगे तो यह उन पर काफी अच्छे और खूबसूरत लगेंगे। लेटेस्ट इयररिंग की इस फेहरिस्त में हम आपके लिए काफी खूबसूरत ग्रीन कलर के इयररिंग्स डिजाइन लेकर आए हैं।

Green Contemporary Chandbali Earrings

Earrings Design : ईयररिंग्स की ये डिजाइन देखकर आप कह उठेगीं वाह क्या डिजाइन है।
Photo By : Google

कई बार आप गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन पहनकर के बोर हो चुकी होती हैं और आपको कुछ नए डिजाइंस की तलाश होती है ऐसे में यदि आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो चांद वाली इयररिंग्स ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इन इयररिंग्स को आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकती हैं।

Earrings Design : ईयररिंग्स की ये डिजाइन देखकर आप कह उठेगीं वाह क्या डिजाइन है।
Photo By : Google

लेकिन आप यदि चाहते हैं की लेटेस्ट के साथ-साथ आपकी इयररिंग्स ट्रेडिशनल लुक भी दिन तो आपके लिए यह इयररिंग्स काफी सूटेबल साबित होंगे इन्हें आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं साथ ही कारोबारी महिलाएं भी इन इयररिंग्सको पहन करके जा सकती हैं।

Earrings Design : ईयररिंग्स की ये डिजाइन देखकर आप कह उठेगीं वाह क्या डिजाइन है।
Photo By : Google

समय के साथ में फैशन ट्रेंड्र बदलता रहता है और आप कितनी भी सुंदर इयररिंग्स गोल्ड के क्यों ना पहनी लेकिन उनके लुक में वह चीज नहीं मिल पाती जो इन लेटेस्ट ईयररिंग्स में मिल पाती है तो यदि आप ग्रीन कलर के इन लेटेस्ट ईयररिंग्स को किसी भी शादी फंक्शन में पहन कर के जाएगी तो लोग आपसे पूछ उठाएंगे कि आपने इन्हें कहां से लिया है।

Khabarilal
Earrings Design : ईयररिंग्स की ये डिजाइन देखकर आप कह उठेगीं वाह क्या डिजाइन है।
Photo By : Google
Earrings Design earrings design 2023 Earrings Designs Gold
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!