Earrings Design : वैसे तो ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में तरह-तरह की ज्वेलरी डिजाइन मौजूद हैं लेकिन अक्सर हम शादी समारोह और किसी भी समझ में किसी दूसरे के को जब हम कोई नई लेटेस्ट ईयररिंग्स पहने हुए देखते हैं तो उन्हें हम खरीदने का मन बना लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जो इयररिंग से किसी दूसरे के चेहरे पर काफी अच्छे लगते हैं आपके चेहरे पर अच्छे लगेंगे या नहीं लेंगे इस बात का अंदाजा आपको नहीं होता है अक्सर देखा जाता है कि फेस कट के हिसाब से इयररिंग डिजाइन से ही अच्छे लगते हैं लेकिन हम किसी और का देख करके जब कोई इयररिंग्स पहन लेते हैं तभी इयररिंग्स उतने अच्छे नहीं लगते जितना किसी और पर लगाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइंस लेकर आए हैं जिन्हें किसी भी फेस कट की महिलाएं इन्हें कैरी करेंगे तो यह उन पर काफी अच्छे और खूबसूरत लगेंगे। लेटेस्ट इयररिंग की इस फेहरिस्त में हम आपके लिए काफी खूबसूरत ग्रीन कलर के इयररिंग्स डिजाइन लेकर आए हैं।
Green Contemporary Chandbali Earrings
कई बार आप गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन पहनकर के बोर हो चुकी होती हैं और आपको कुछ नए डिजाइंस की तलाश होती है ऐसे में यदि आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो चांद वाली इयररिंग्स ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इन इयररिंग्स को आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकती हैं।
लेकिन आप यदि चाहते हैं की लेटेस्ट के साथ-साथ आपकी इयररिंग्स ट्रेडिशनल लुक भी दिन तो आपके लिए यह इयररिंग्स काफी सूटेबल साबित होंगे इन्हें आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं साथ ही कारोबारी महिलाएं भी इन इयररिंग्सको पहन करके जा सकती हैं।
समय के साथ में फैशन ट्रेंड्र बदलता रहता है और आप कितनी भी सुंदर इयररिंग्स गोल्ड के क्यों ना पहनी लेकिन उनके लुक में वह चीज नहीं मिल पाती जो इन लेटेस्ट ईयररिंग्स में मिल पाती है तो यदि आप ग्रीन कलर के इन लेटेस्ट ईयररिंग्स को किसी भी शादी फंक्शन में पहन कर के जाएगी तो लोग आपसे पूछ उठाएंगे कि आपने इन्हें कहां से लिया है।