25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

मिर्ची बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बुधनी विधानसभा चुनाव के सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा का वायरल वीडियो जो साड़ी बाटने का जो वीडियो वायरल हुआ था वाह सही पाया गया है मिर्ची बाबा के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज की। देखिए वायरल वीडियो क्या लिखा ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

बुधनी विधानसभा चुनाव के सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा का वायरल वीडियो जो साड़ी बाटने का जो वीडियो वायरल हुआ था वाह सही पाया गया है मिर्ची बाबा के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज की।

देखिए वायरल वीडियो

क्या लिखा हैं एफआईआर

कार्यालय सहायक यंत्री लोकसेवा यानिकि उपखण्ड बुधनी मे उपयंत्री के पद पर पदस्य हूँ मैं विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 में एफएसटी 02 बुधनी विधानसभा – 156 बुधनी जिला सीहोर का प्रभारी हूँ दिनांक 11.11.23 को 17.00 से 19.00 बजे के बीच ग्राम होलीपुरा जिला सीहोर में बुधमी विधानसभा -156 जिला सीहोर में सपा प्रत्याशी स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के द्वारा अपने पक्ष में मतदान करने हेतु पारितोषण के रूप मे साडियो का वितरण कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर (म.प्र.) के आदेश क्र. / 985-986 / विसनि/2023 सीहोर दिनांक 09.10.23 का उल्लंघन करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था जिसकी जाच मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर तस्दीक कर पंचनामा तैयार किया गया घटना सही पाया जाने पर रिपोर्ट हेतु थाना आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाए।

error: NWSERVICES Content is protected !!