Shorts Videos WebStories search

Latest Silver Anklet Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें पायलों की यह चार एवरग्रीन लैटेस्ट डिजाइन

Correspondent

whatsapp

शादियों का सीजन नजदीक आ रहा है,और आप कुछ ऐसी पायल की डिजाइन की तलाश में है जो स्टाइलिस लुक के साथ साथ लाइट वेट हो,जिसे पहनने के बाद आपका लुक पारंपरिक के साथ साथ मॉर्डन भी लगे तो आज हम आपके लिए 4 बेस्ट ट्रेंडिंग पायलों की डिजाइन लेकर आएं है। यदि आपको ये डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।

Payal Design: हैवी पायल से मन गया है ऊब तो ट्राई करें ये लाइट वेट पायल डिजाइन
Source : Social Media

Fancy Sliver Anklet

पायल की लेटेस्ट डिजाइनर में से एक फैंसी सिल्वर अंकलेट डिजाइन है आपको बता दें कि स्टाइलिश होने के साथ-साथ बड़ी आई कैचिंग है यह डिजाइन। इस डिजाइन की खास बात यह है की मात्रा 50 से 60 ग्राम की चांदी में बड़े ही आधुनिक डिजाइन कि यह पायल आपके पैरों की सोभा बढ़ा देगी। यदि आप लाइट वेट ज्वेलरी पहनने की शौकीन है तो फंसी सिल्वर अंकलेट आपको काफी सूट करेगी।

Latest Silver Anklet Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें पायलों की यह चार एवरग्रीन लैटेस्ट डिजाइन
Photo By : Google

Delicate Silver Anklet Design

यदि आप बहुत ही लाइट वेट और स्टालिश पायलों को ढूढ़ रही है तो आज आपकी यह खोज यही खत्म हो जाएगी क्योंकि आपकी पसंद के अनुसार आज हम कई डिजायनों की पड़ताल करने के बाद Delicate Silver Anklet Design की ये लैटेस्ट पायल डिजाइन लेकर आएं है,पायल की इस डिजाइन को इस समय काफी पसंद किया जा रहा है।

Latest Silver Anklet Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें पायलों की यह चार एवरग्रीन लैटेस्ट डिजाइन
Photo By : Google

Fancy Dangling Silver Anklet Design

झूमर वाली पायलों की एक अलग की बात होती है। झूमर वाली पायल पहन के जवाब कहीं से गुजर जाए तो ऐसा संभव ही नहीं है कि वहां बैठे हुए और मौजूद लोगों का ध्यान आपकी और आकर्षित न हो। झूमर वाली पायलों की इस लेटेस्ट डिजाइन को कम उम्र की लड़कियों के साथ-साथ नई नवेली दुल्हनिया बहुत ज्यादा पसंद करती हैं। इन बाइनरी खास बातें होती है की झूमर होने के बावजूद भी यह काफी लाइटवेट होती हैं।

Khabarilal
Latest Silver Anklet Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें पायलों की यह चार एवरग्रीन लैटेस्ट डिजाइन
Photo By : Google

Classic Silver Anklet Design

वैसे तो आजकल चाँदी के काफी लैटेस्ट डिजाइन ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्किट में उपलब्ध है लेकिन यदि पारंपरिक पायलों के डिजाइन की बात करें तो आज तक ये क्लासिक सिल्वर डिजाइन उतनी ही पसंद की जाती हैं जितनी की नई ट्रेड की पहले पसंद की जाती हैं। कुछ ऐसी डिजाइन जो काफी समय से लोग पुणे ट्रेन में लेकर आए हैं और जाकर पैरों में देखी जाती हम अपने लेकर आए हैं।

Classic Silver Anklet Design Fancy Dangling Silver Anklet Design Fancy Sliver Anklet Silver Anklet Design)
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!