25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Black Saree Fashion : ग्लैमरस लुक पाने ट्राई करें इन 3 फेसम डिजाइनर की ब्लैक कलर साड़ियां

किसी भी तरह के फंक्शन में जाने से पहले हम अपने लुक को सबसे हटके रखने के लिए कई तरह के स्टाइल करते हैं और हम चाहते हैं कि हमारा लुक सबसे अलग होने के साथ में ग्लैमरस भी नजर ...

Photo of author

Priyanka

किसी भी तरह के फंक्शन में जाने से पहले हम अपने लुक को सबसे हटके रखने के लिए कई तरह के स्टाइल करते हैं और हम चाहते हैं कि हमारा लुक सबसे अलग होने के साथ में ग्लैमरस भी नजर आए। ग्लैमरस  के लिए नाईट फंक्शन में काली साड़ियों का क्रेज काफी बढ़ रहा है।

लेकिन किन ब्लैक साड़ियों (Black saree) को पहन करके आपका लुक ग्लैमरस होगा। आज हम फेमस डिजाइनर की कुछ चुनिंदा साड़ियों के बारे में आपसे यहां डिस्कस करेंगे। जिसे पहनकर कि आप भी नाइट फंक्शंस में ग्लैमरस लुक पा सकती है।

सीक्वेन डिजाइन साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई सीक्वेन साड़ियों का ट्रेंड आजकल बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इस तरह की ग्लैमरस ब्लैक कलर की साड़ियां आप 2500 से लेकर ₹4000 के प्राइस रेंज के बीच में परचेस कर सकती हैं।

बॉर्डर वर्क साड़ी

लेकिन ग्लैमरस लुक पानी के लिए यदि आपको प्लान और मिनिमल डिजाइन की साड़ियां बेहद पसंद है तो यह वॉटर वर्क वाली साड़ी आप पर खूब अच्छी लगेगी। फेमस डिज़ाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी को पहनने के बाद आपका लुक एकदम ग्लैमरस और बिंदास हो जाएगा और नाइट पार्टी में आप किसी नाइट क्वीन से कमतर नजर नहीं आएगी। इन साड़ियों की प्राइस रेंज ₹2000 तक की है।

Black Saree Fashion : ग्लैमरस लुक पाने ट्राई करें इन 3 फेसम डिजाइनर की ब्लैक कलर साड़ियां
Black Saree Fashion | Photo : Social Media

लहंगा स्टाइल साड़ी डिजाइन

फेमस डिज़ाइनर रितिका मिरचंदानी के द्वारा डिजाइन की गई लहंगा स्टाइल वाली साड़ी की डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। यदि आप नाइट पार्टी की नाइट क्वीन बनना चाहती हैं तो लहंगे लुक वाली यह साड़ी आपके लिए काफी सूटेबल है। लहंगा स्टाइल वाली यह साड़ी आपको 3000 से 5000 के बीच की प्राइस रेंज में आसानी से मिल जाएगी।

हमने तीन फेमस डिज़ाइनर की ग्लैमरस लुक वाली ब्लैक साड़ियां आपके सामने पेश की हैं। नाइट पार्टी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए यदि आपके साड़ियां पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपनों के बीच शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें।

error: NWSERVICES Content is protected !!