उज्जैन के डिवाइन सिटी कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय प्रियांशु पिता राजेंद्र यादव उज्जैन पब्लिक स्कुल में 10 वी का छात्र था। वह अपने माँ के साथ रहता था। प्रियांशु बुधवार को उस समय अपने माँ के दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जब वह घर पर अकेला था।
जानकारी के बाद पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला प्रियांशु की माँ प्रीति यादव और पिता राजेंद्र का करीब तीन साल पहले तलाक हो चुका था इसलिए प्रति यादव एमआर का काम करती थी।
घटना के समय वह ड्यूटी पर गई हुई थी। यह भी पता चला है कि प्रियांशु को युवतियों की तरह सज संवरकर रहने का शौक था वह इसी तरह के वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला करता था। जिसके कारण कई लोग उस पर कमेंट्स करते थे।
नागझिरी थाने के थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि आत्महत्या के मामले में फिलहाल स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है। छात्र के मोबाइल की जांच की जा रही है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर छात्र ने अपने मेकअप करते हुए , हाथो में नेल पॉलिश लगाते,लड़कियों की तरह आभूषण पहनकर कई वीडियो पोस्ट किये थे। जिन पर कुछ लोगो ने भद्दे कमेंट्स किये हुए थे। छात्र ने टेटू भी बनवाये हुए था। ये भी पता चला है कि छात्र मेकअप का कोर्स भी कर रहा था।
छात्र की आत्महत्या के मामले में नागझिरी पुलिस जांच कर रही है।