25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

रायसेन जिले के ग्राम छिंद मे स्थित 200 साल पुराने मंदिर दर्शन करने जा रहे 2 युवकों की नर्मदा नदी मे डूबने से हुई मौत – MP News

रायसेन के उदयपुरा थाना मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर केतोघन के नर्मदा नदी पर विदिशा के दो युवक गहरे पानी में डूब गए. विदिशा से 5 दोस्त रायसेन जिले के ग्राम छिंद में हनुमान दादा के छिंद धाम घूमने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

रायसेन के उदयपुरा थाना मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर केतोघन के नर्मदा नदी पर विदिशा के दो युवक गहरे पानी में डूब गए. विदिशा से 5 दोस्त रायसेन जिले के ग्राम छिंद में हनुमान दादा के छिंद धाम घूमने जा रहे थे । इसी बीच रास्ते में दर्शन करने से पहले पांचों युवक स्नान करने नर्मदा नदी के केतोघान घाट पहुंच गए। इस दौरान दो युवक जिसमें चेतन राजपूत और राजकुमार चौरसिया नहाने के दौरान पानी में डूब गए। पानी में डूबे युवकों की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट की सहायता से युवकों की सर्चिंग कर रही है। इसके साथ ही गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।

घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी विदिशा से केतोखान पहुंचे। विदिशा के राजकुमार चौरसिया (22), चेतन राजपूत (22), अंशुल नेमा (23) विदिशा में नहाने के लिए नदी में उतरे। जबकि घाट के बाहर महेंद्र अहिरवार (24 प्रथम राजपूत (22) बाहर घाट पर ही बैठे रहे।

error: NWSERVICES Content is protected !!