मुरैना में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा के दौरान बेकाबू भीड़ ने महिला को रौंदा पैरो तले,प्रशासनिक व्यवस्था की खुली - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

मुरैना में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा के दौरान बेकाबू भीड़ ने महिला को रौंदा पैरो तले,प्रशासनिक व्यवस्था की खुली

भिंड के दंदरौआ धाम में बड़ा हादसा हो गया मुरैना से दंदरौआ सरकार के दर्शन को पहुँची महिला की बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन को उमड़ी भीड़ में कुचलने से मौत हो गई वहीं चार से पाँच लोग ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

भिंड के दंदरौआ धाम में बड़ा हादसा हो गया मुरैना से दंदरौआ सरकार के दर्शन को पहुँची महिला की बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन को उमड़ी भीड़ में कुचलने से मौत हो गई वहीं चार से पाँच लोग घायल हो गए, मृतक महिला के परिजन ने प्रशासन पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है।

इन दिनों भिंड के सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा का वाचन कर रहे हैं जिसके चलते प्रतिदिन 3-5 लाख लोगों की भीड़ जुट रही है. लाखों खर्च होने के बाद भी प्रशासनिक अव्यवस्था का नतीजा हादसे के रूप में देखने का मिला है जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रति मंगलवार को दंदरौआ सरकार के दर्शन को हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु दंदरौआ धाम पहुँचते हैं ऊपर से इन दिन दिनों बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन भी चल रहा है इसकी वजह से बेकाबू भीड़ दंदरौआ धाम पर टूट रही है।

 

मंगलवार को मुरैना की रहने वाली कृष्ण बंसल अपने परिवार के साथ दंदरौआ धाम पहुँची थी लेकिन मंदिर के गेट पर बेकाबू भीड़ ने उन्हें पैरो तले रौंद दिया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। उनके शव के साथ मेहगाँव अस्पताल पहुँचे बेटे ने बताया की वह अपनी माँ कृष्णा बंसल और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ दंदरौआ सरकार के दर्शन के लिए आए थे मंदिर गेट पर अचानक उनकी माता भीड़ में गिर पड़ी उनका वजन अधिक होने से वे उठ भी  नहीं पायी ऐसे में बजाय उनकी मदद करने के बेकाबू भीड़ उनके ऊपर से निकलती चली गई जिससे उनकी मौत हो गई।

पीड़ित बेटे ने यह भी बताया कि इस हादसे के पीछे प्रशासन की अव्यवस्था है वहाँ ना तो भीड़ को कंट्रोल कर पा रहे हैं और ना ही डॉक्टर या स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाए हैं. भीड़ इतनी बेक़ाबू थी कि माँ की गिरने पर काफ़ी समय तक उनको नहीं निकाल पाए कई और लोग भी भीड़ में कुचले जिनके से दो-तीन लोगों को ख़ुद उन्होंने बचाया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है साथ ही एक घायल को भिंड भेजा गया है वहीं कुछ अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें है।

 

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!