विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के खितौली कोर ज़ोन में आने वाले समय मे दिग्गज बाघों के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि तकरीबन डेढ़ साल के बाद बाघ पुजारी खितौली कोर ज़ोन में देखा जा रहा है। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्टस का मामना है कि बाघ पुजारी का उसके भाई छोटा भीम और बाघ D1 के साथ-साथ बाघ DM के साथ टेरिटोरियल फाइट हो सकती है। कुल मिलाकर खितौली कोर ज़ोन में दिग्गज बाघों के बीच संघर्ष की स्थिति निर्मित हो रही है।
Tiger Sighting 3 February
बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के ताला कोर ज़ोन में बाघिन चक्रधरा, 2 सिद्धबाबा सब एडल्ट्स, कजरी सब एडल्ट्स के साथ साथ एक लेपर्ड नजर आया है।
वही मगधी कोर ज़ोन में बाघिन सुंदरी,धमोखर मेल के साथ साथ एक लेपर्ड पर्यटकों के सामने आया है।
खितौली कोर ज़ोन में बाघ D1,पुजारी,डार्रह बच्ची,एक लेपर्ड और जंगली हाथी दिखे हैं वही सड़क पर बाघ बजरंग पर्यटकों की जिप्सियों के सामने आने से पर्यटक रोमांचित हो उठे है।
Sanjay Vishwakarma