डॉ. के.सी. सोनी सचिव रेडक्रास सोसायटी ने प्रेस रिलीज कर जानकारी देते हो बताया कि उक्त आयोजित बैठक में पुरानी रसीदों को सीज करना, ब्लड डोनेशन कैम्प तथा सिकल सेल एनिमिया की पहचान एवं उपचार हेतु कैम्प आयोजित किया जाना, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के लिए अलग से कार्यालय का होना, यूध एवं जूनियर रेडक्रास सोसायटी का गठन शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया जाय, जिले में संचालित समस्त हॉस्टलों/ आश्रमों में रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से कैम्प आयोजित किया जाना हेतु कमेटी के सभापति / उपसभापित सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है।
उक्त आयोजित बैठक में बुद्वेश कुमार बैद्य कलेक्टर एवं अध्यक्ष, निवेदिता नायडू पुलिस अधीक्षक, ईला तिवारी मुख्य कार्यापालन अधिकारी, जिला पंचायत उमरिया, शिवगोविन्द सिंह, अपर कलेक्टर जिला उमरिया, हरनीत कौर कल्गी डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी गोस्वामी एस.डी.एम. मानपुर, डॉ. आर.के. मेहरा मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. के.सी. सोनी सचिव रेडक्रास सोसायटी,अर्जुन सिंह सैयाम प्रदेश प्रतिनिधि, अखिलेश त्रिपाठी समापति, रेखा पटेल उपसभापति, योगश द्विवेदी, विनय चतुर्वेदी, विनय सिंह देवेन्द्र जयसवाल, कैलाश जयसवाल,राकेश शर्मा ,कैलाश गुप्ता, डॉ. अखिलेश तिवारी सभी प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहें।