मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 फरवरी को अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 16 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से अनूपपुर जिले के पोड़की हैलीपैड में पहुंचेंगे, पोडकी हेलीपैड से बाया कर से मॉ नर्मदा मंदिर अमरकंटक पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर मॉ नर्मदा मंदिर मे पूजा अर्चना कर मां नर्मदा का दर्शन करेंगे।
साथ ही अमरकंटक स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमि पूजन की दोपहर 1.15 बजे अमरकंटक सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 02.20 बजे पोड़की हैलीपैड में दोपहर 02.25 बजे हैलीकाप्टर से प्रस्थान करगें।
सीएम डॉ मोहन यादव का आज दिन भर का कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 फरवरी को अमरकंटक और नर्मदापुरम के प्रवास पर
- प्रातः 10ः40 बजे भोपाल से जबलपुर होंगे रवाना
- प्रातः 11ः55 बजे अनूपपुर जिले के पोड़की.
मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक पूजा अर्चना, महायज्ञ और महा आरती - लोकार्पण सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
- दोप. 3.30 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर स्वागत रैली में शामिल।
- दोप 3.30 बजे नर्मदापुरम संभागीय समीक्षा बैठक ( कानून एवं व्यवस्था संबंधी /विकास कार्यों के संबंध में)
- सायं 6 बजे सेठानी घाट पर आयोजित मां नर्मदा जंयती महोत्सव, महाआरती और वर्चुअली विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/ भूमिपूजन
- रात्रि 9 बजे मुख्यमंत्री निवास आगमन