Shorts Videos WebStories search

Vedio : Bandhavgarh में Biruhali Female ने पयर्टक पर किया Mock Charge

Content Writer

Vedio : Bandhavgarh में Biruhali Female ने पयर्टक पर किया Mock Charge
whatsapp

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूरे विश्व के कोने-कोने से वन्य जीव प्रेमी बाघ दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने वाला बांधवगढ़ बाघों की अधिक संख्या के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है।

आज टाइगर साइटिंग के लिए पर्यटक जिप्सी में बैठकर जंगल में घूम ही रहे थे तभी उन्हें बिरुहली फीमेल जिप्सी ट्रैक के किनारे आराम फरमाती हुई दिखाई दी। बाघिन बिरुहली फीमेल को देखकर पर्यटकों ने उसकी कुछ तस्वीरें लेना चाही लेकिन बाघिन को पर्यटकों का ये फोटो लेना रास नही आया और उसने मॉक चार्ज कर दिया।

बाघिन के मॉक चार्ज को देखकर कुछ पल के लिए तो पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए यहां तक कि जिस कैमरे से इस क्षण को जिप्सी में बैठे पर्यटक वीडियो कैद कर रहे थे, बाघिन के मॉक चार्ज को देखकर कैमरा भी हिल गया।

बाघ दर्शन करने पहुँचे पयर्टकों को आज ताला कोर जोन में सिद्ध बाबा सब एडल्ट के साथ एक लेपर्ड दिखाई दिया। वही मगधी कोर ज़ोन में Tiger Trident, Tigress Sundari,Tigress Bufferwali, Tigress Dabhadol female के साथ एक लेपर्ड भी दिखाई दिया है।

वही खितौली कोर ज़ोन में Tiger Pujari,Dominant Tiger Chota Bheem,Tigress Darrha Bacchi,Pepper, Sloth Bear सहित Wild Elephants दिखाई दिए है।

वही आज पचपेढ़ी में Tigress Biruhali females का गुस्सा टूरिस्ट को याद रहेगा।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bandhavgarh National Park Bandhavgarh Tiger Reserve
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।