टीकमगढ़ में बिगड़ी कानून व्यवस्था,लगातार हों रही है घटना - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

टीकमगढ़ में बिगड़ी कानून व्यवस्था,लगातार हों रही है घटना

खबरीलाल Desk

टीकमगढ़ में बिगड़ी कानून व्यवस्था,लगातार हों रही है घटना
whatsapp

टीकमगढ़ शहर कोतवाली अंतर्गत इन दिनों आरोपियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं लगातार हों घटनाएं इसी ओर इसारा करती हैं शहर की एक कालोनी में पूर्व विधायक के भाई के घर में चोरों द्धारा चोरी का प्रयास किया जाता है जिसे मोहल्ले वासियों की सजगता से रोका गया और एक आरोपी को पकड़कर पुलिस हवाले किया गया यह शांत ही नहीं हुआ की शाम के समय एक महिला के साथ बंदूक की नोक पर लूट की जाती हैं और उसके मारपीट भी की जाती हैं जिससे महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है  टीकमगढ शहर के वाईपास रोड के पास पुरानी टेहरी का है, जहां बुधवार को शाम के बक्त अपने घर मे रेखा कुशवाहा अकेली मौजूद थी, तभी एक पल्शर गाड़ी से 3 बदमाश हथियारों से लैस होकर रेखा के घर पहुचे, जहां इन बदमाशों ने रेखा कुशवाहा के साथ मारपीट की और फिर घर में रखे जेवरात लूटकर ले गए।

टीकमगढ़ में बिगड़ी कानून व्यवस्था,लगातार हों रही है घटना
Tikamgarh Crime News

घायल महिला के परिजन रेखा को कोतवाली ले गए जहां इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और फिर महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, परिजनों ने कहा कि यह तीनो बदमाश रेखा के घर में धारदार हथियार लेकर घुसे ओर उसके साथ मारपीट कर घर की तलाशी लेकर घर मे रखे मंगलसूत्र ,चांदी पायल और अन्य जेवरात लेकर यह बदमाश भाग निकले, बदमाशों ने महिला के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की, जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी, वही कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमासो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है। इसी हफ्ते कलेक्टेट के पास एक दूकान में तोड़ फोड़ की जाती हैं शहर में दबंगों के हौसले बुलंद बने हुए हैं आए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इसी एक मामला और सामने आया था जहां अस्पताल रोड़ पर एक महिला का अपहरण करने का प्रयास किया जाता है.

विकास राय 

Khabarilal
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!