Wild Life News : वन्यजीवों के प्रति मानव का एक अलग ही स्तर का लगाव होता है। देश में खासकर मध्य प्रदेश वन्यजीवों के लिए काफी प्रसिद्ध है मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के रूप में भी जाना जाता है यही नहीं पूरे देश में बाघों की बढ़ती संख्या को देखकर के पूरे विश्व के पर्यटक भारत की ओर रुख कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Video : जब वाटरहोल में घास में छिपे Tiger ने गौर पर कर दिया हमला
Vedio :
लेकिन अक्सर देखा जाता है कि किसी भी नेशनल पार्क या टाइगर रिजर्व में पहुंचने के बाद पर्यटक थोड़े लापरवाह हो जाते हैं और उन्हें इस बात का ख्याल नहीं रहता कि वह इन दो से तीन दिनों के बीच में जंगल की इकोसिस्टम को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं।
प्लास्टिक बैग्स और पानी की बोतल फेंकना यह आम बात हो चुकी है यही नहीं नेशनल पार्क के कोर एरिया में भी कभी-कभी पर्यटक प्लास्टिक के रैपर और पानी की बोतल फेंकने में कोताही ही नहीं बरतते हैं।
इन दिनों बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। बाघ के इस वीडियो को देखने के बाद में इंटरनेट पर चर्चा भी बड़ी तेज हो चुकी है कि क्या प्लास्टिक की बोतल प्लास्टिक के रैपर को हम जंगलों के अंदर फेंकना बंद करेंगे या नहीं।
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बैग जो की जंगल के अंदर विचरण करता हुआ एक वाटर होलकर के नजदीक पहुंचता है वाटर होल में पड़े हुए पानी के बोतल को अपने मुंह में उठाकर वह उसे बाहर क्यों ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।किसी पर्यटक के द्वारा यह बात का वीडियो बनाया गया था लेकिन देखते ही देखते इंटरनेट पर यह जमकर वायरल होने लगा है।
वीडियो ताडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है पर्यटक के द्वारा बनाए गए यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और मानव जाति को एक सशक्त संदेश दे रहा है कि हमें अगर जंगल को बचाना है तो जंगल में हमें प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स को फेंकने से बचना होगा।
यह भी पढ़ें : Video : जब वाटरहोल में घास में छिपे Tiger ने गौर पर कर दिया हमला