Shorts Videos WebStories search

New year special payal design : इस नए साल पहले यह लेटेस्ट पायल

Sub Editor

New year special payal design : इस नए साल पहले यह लेटेस्ट पायल
whatsapp

New year special payal design : जैसा कि आपको पता है कि अब 2023 के गुजरने के बाद में 2024 लग चुका है। साल 2024 का यह फरवरी का महीना चल रहा है और इस फरवरी के महीने से ही बड़ी धूम धड़ाके के साथ शादियों का सीजन भी चालू हो गया है। ऐसे में आप यदि कहीं जाने का प्लान बना रही हैं किसी भी वेडिंग प्रोग्राम में और आप पायलों की तलाश में है तो इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए पायलों की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं।

New year special payal design : इस नए साल पहले यह लेटेस्ट पायल
New year special payal design

पायल की डिजाइन की खास बात यह है कि इसे आप शादी समारोह के साथ-साथ आप सम्मानित दिनों में भी पहन सकती हैं। पायल की इस डिजाइन को वैसे तो कड़ा पायल डिजाइन कहते हैं और यह आजकल नई उम्र की लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है। लेकिन हर उम्र की महिलाएं इन दोनों कड़ा पायल को पहनना काफी पसंद कर रही हैं।

New year special payal design : इस नए साल पहले यह लेटेस्ट पायल
New year special payal design

तो यदि आपने विजन आउटफिट पहनने का मन बना लिया है तो यकीन मानिए वेस्टर्न और फिर के साथ में पायल की डिजाइन आपकी खूबसूरती में न केवल इजाफा करेंगे बल्कि आपको उसे भीड़ से निकाल करके लेटेस्ट और ट्रेंडी भी बना कर रख देंगे।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

New Year Special Payal design
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।