Shorts Videos WebStories search

Jodhpuri Payal Design 2024 : वेडिंग सीजन में जोधपुरी पायल डिजाइन आपके सामने दुल्हन लगेगी फीकी

Sub Editor

Jodhpuri Payal Design 2024 : वेडिंग सीजन में जोधपुरी पायल डिजाइन आपके सामने दुल्हन लगेगी फीकी
whatsapp

Jodhpuri Payal Design 2024 : शादियों की सीजन में अक्सर हर महिला की सोच होती है कि उसके गहने किसी दुल्हन से कम दिखाई ना दे। खासकर पायलों को लेकर के महिलाएं काफी चिंतित रहती हैं। आपकी चिंता को दूर करने के लिए आज हमने जोधपुरी पायलों की कुछ ऐसी डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें पहनने के बाद में आप किसी दुल्हन से कम दिखाई नहीं देंगे। इन्हें दुल्हन पायल के नाम से भी मार्केट में जाना जाता है। हैवी पायल और मीनाकारी का अद्भुत बेजोड़ संगम जोधपुरी पायल डिजाइन देखते ही आप खुशी से झूम उठेगी।

Jodhpuri Payal Design 2024 : वेडिंग सीजन में जोधपुरी पायल डिजाइन आपके सामने दुल्हन लगेगी फीकी
Jodhpuri Payal Design 2024

शादियों के सीजन में हैवी पायल पहनने का चलन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हम आप आपके लिए कुछ ऐसी पहेलियां लेकर आए हैं जिन्हें पहनने के बाद में यकीन मानिए आपकी खूबसूरती में चार चांद लगने के साथ-साथ लोग आपके ऊपर से नजर हटा ही नहीं पाएंगे। क्योंकि जोधपुरी पायल की मीनाकारी पूरे देश भर में प्रसिद्ध है इस पायल में लगे हुए घुंघरू की खनक जब लोग कानों में जाएगी तो आपकी सुंदरता देखते ही बनेगी।

Jodhpuri Payal Design 2024 : वेडिंग सीजन में जोधपुरी पायल डिजाइन आपके सामने दुल्हन लगेगी फीकी
Jodhpuri Payal Design 2024

तो शादी में सीजन में यदि अपने मन में ध्यान रखा है की दुल्हन से काम नहीं देखना है तो यकीन मानिए आपके लिए सिर्फ और सिर्फ जोधपुरी पायल ही ऐसी पायल हो सकती है जो आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतार सकती है। जोधपुरी पायलों की सुंदरता देखकर के लोग आपसे पूछे बैठेंगे कि आपने इन पायलों को कहां से लिया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Jodhpuri Payal Design 2024
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।