Shorts Videos WebStories search

Kamalnath : तो क्या छिंदवाड़ा की सभी 7 सीट हो जाएंगी भगवामय

Sub Editor

Kamalnath : तो क्या छिंदवाड़ा की सभी 7 सीट हो जाएंगी भगवामय
whatsapp

Kamalnath : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के की खबर राजनीतिक गलियारों में जंगल की आज की तरह फैल चुकी है, अब छिंदवाड़ा के बड़े कांग्रेसी नेताओं का भाजपा में जाने की सुगबुगाहट आरंभ हो गई है ।

हालांकि आधिकारिक घोषणा न होने के कारण ज्यादातर नेता अभी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है फिर भी दबे स्वरों में अपने इरादे जाहिर कर रहे हैं ।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता गंगा प्रसाद तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार, महापौर विक्रम आहके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी सुरेश झलके सहित सभी जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कमलनाथ के साथ भाजपा में जाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं ।

छिंदवाड़ा जिले में सातो विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है जिसमें से एक सीट से कमलनाथ खुद विधायक है बाकी 6 विधायक, विजय चोरे, निलेश उइके, सोहन वाल्मीकि, सुनील उईके, कमलेश शाह, सुजीत चौधरी भी कमलनाथ के साथ जाने के लिए तैयार बैठे हैं परंतु शायद वे इस बात का इंतजार कर रहे हैं की विधान सभा में कांग्रेस की कुल सदस्य संख्या के एक तिहाई विधायको की संख्या पूरी हो जाए ताकि उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने की आवश्यकता ना पड़े । दबी जवान में सारे 6 विधायक अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं अब सिर्फ घोषणा का इंतजार है ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

kamalnath
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, एमपीब्रेकिंग, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।