Fancy bracelet design : खिल उठेगीं कलाइयां जब कैरी करेगीं ये फैंसी ब्रेसलेट डिजाईन - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Fancy bracelet design : खिल उठेगीं कलाइयां जब कैरी करेगीं ये फैंसी ब्रेसलेट डिजाईन

Fancy bracelet design : अगर आप वही चूड़ियां पहन पहन कर के तंग आ चुकी हैं और कंगन पहनकर के तरंग चुके हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्रेसलेट की डिजाइन लेकर आए हैं अगर आप इन्हें पार्टी ...

Photo of author

Priyanka

Priyanka

Updated on:

Fancy bracelet design : खिल उठेगीं कलाइयां जब कैरी करेगीं ये फैंसी ब्रेसलेट डिजाईन

Fancy bracelet design : अगर आप वही चूड़ियां पहन पहन कर के तंग आ चुकी हैं और कंगन पहनकर के तरंग चुके हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्रेसलेट की डिजाइन लेकर आए हैं अगर आप इन्हें पार्टी में पहन के जाना चाहे तो पार्टी में पहनी जा सकती हैं और अगर आप इन्हें किसी पारंपरिक शादी बिहार कार्यक्रम में पहन कर जाना चाहे तब भी अपने पहनकर के जा सकते हैं। और टीनएज गर्ल्स भी इन कंगनों को कॉलेज के फंक्शंस में पहन करके जा सकती हैं। तो लिए फटाफट चेक करते हैं कि ऐसी कौन सी फैंसी ब्रेसलेट की डिजाइन है जो कुछ खास है आपके लिए.

यह भी पढ़ें : Bichhiya Design : वेडिंग सीजन में पीछे की यह लेटेस्ट डिजाइन क्या ट्राई किया आपने

Fancy bracelet design : खिल उठेगीं कलाइयां जब कैरी करेगीं ये फैंसी ब्रेसलेट डिजाईन
Fancy bracelet design

दरअसल ब्रेसलेट का उपयोग किस लिए किया जाता है ताकि आप जल्दी बाजी में अपने आप को खूबसूरती से सजने सवरने में कम समय लगे। आजकल देखने में आ रहा है की चूड़ी और कंगन की बजाय ब्रेसलेट पहनने का चलन दिन-दिन बड़ी तेजी के साथ बढ़ता चला जा रहा है। और आप भी अब अपने आप को बदल डालिए और किसी शादी पार्टी में जाने से पहले आप इन कंगना को अपना बना लीजिए ताकि आप जब उसे पार्टी में पहुंचे तो लोग आपको न्यू फैशन ट्रेंड के हिसाब से देख सके।

यह भी पढ़ें : Bridal payal design : ब्राइडल पायल की डिजाइन आपको देगी शानदार लुक

Fancy bracelet design : खिल उठेगीं कलाइयां जब कैरी करेगीं ये फैंसी ब्रेसलेट डिजाईन
Fancy bracelet design

यकीन मानिए यह फैंसी कंगन के डिजाइन आपको आउटफिट कोई भी हो जाए आप पारंपरिक ऑउटफिट पहने या फिर आप वेस्टर्न ऑउटफिट पहने या इंडो वेस्टर्न आउटफिट या फिर जींस टॉप पहने सभी आउटफिट में यह कंगन आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।

यह भी पढ़ें : Gold rings design : गोल्ड की यह रिंग देखते ही हो जाएंगे आप दीवानी

RNVLive

Priyanka

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।

error: NWSERVICES Content is protected !!