Shorts Videos WebStories search

Maag tikka design : फेस्टिव सीजन में स्टायल करें ये माँग टीका डिजाईन

Correspondent

Maag tikka design : फेस्टिव सीजन में स्टायल करें ये माँग टीका डिजाईन
whatsapp

Maag tikka design : वेडिंग सीजन में या फिर किसी फेस्टिवल प्रोग्राम में अगर आपने मांग टिका नहीं कैरी किया हुआ है। तो आपकी सुंदरता फीकी-फीकी सी लगती है। वैसे मांग टीका को चूज करने में भी आपको लेटेस्ट फैशन का ध्यान रखना पड़ता है। आज हम आपके लिए मांग टीका की तीन लेटेस्ट वैरायटी लेकर आए हैं। जो इस फेस्टिवल और वेडिंग सीजन में आपको स्टनिंग लुक देंगे।

Gold Tone Kundan & Pearls Traditional Maag Tikka

Maag tikka design : फेस्टिव सीजन में स्टायल करें ये माँग टीका डिजाईन
Maang tikka design Style this Maang Tikka design in the festive season

मांग टीका में लगे हुए पर्ल्स इस मांग टीका को एक अलग ही लेवल का लुक प्रदान करते हैं। कुंदन वर्क और पल्स का अद्भुत संगम इस मांग टीका को शानदार लुक प्रदान करता है। इस मांग टीका को आप फैशन शो शहीद कई कार्यक्रमों समझ में या फिर गिफ्ट करने के लिए उपयोग में ले सकती हैं। इस मांग टीका को दुल्हन पहने या दुल्हन की सहेली पहने एक अलग ही तरह का लुक यह मांग टीका आपको देता है।

यह भी पढ़ें : Hoops Earrings Design : स्टनिंग लुक क्रिएट करने ट्राई करें यह अट्रैक्टिव हूप्स इयररिंग्स डिजाइन

Khabarilal

Gold Tone Kundan and Pearls Traditional Wedding Bridal Borla Sheesh Phool

Maag tikka design : फेस्टिव सीजन में स्टायल करें ये माँग टीका डिजाईन
Maang tikka design Style this Maang Tikka design in the festive season

परफेक्ट एथनिक लुक के साथ इस ग्लैमरस और क्लासी गोल्ड टोन कुंदन और पर्ल्स एडेड ब्राइडल बोरेल से जड़ा यह मांग टीका पारंपरिक लुक के लिए कारीगरों के द्वारा बनाया गया है। बेहतरीन कारगरी का नया नमूना यह मांग टीका साड़ी लहंगा या सलवार कमीज के साथ आपको रॉयल और शानदार लुक देता है।

यह भी पढ़ें : Anklets design : पायल की लैटेस्ट डिजाइन जो आपको अच्छी स्टनिंग लुक

Traditional Delicate Gold Plated Kundan Pearls Maag Tikka for Women

Maag tikka design : फेस्टिव सीजन में स्टायल करें ये माँग टीका डिजाईन
Maang tikka design Style this Maang Tikka design in the festive season

पारंपरिक गोल्ड प्लेटेड कुंदन पर्ल्स से बनाया मांग कुंदन और मोतियों से सुसज्जित है। पारंपरिक लुक पाने के लिए आप इस कुंदन मोती से बने हुए मांग टीका को स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Bichhiya design : बिछिया की 18 लेटेस्ट डिजाइन देगी आपको Wow ! लुक

Image credit : nykaa , instagram

Gold Tone Kundan & Pearls Traditional Maang Tikka Gold Tone Kundan and Pearls Traditional Wedding Bridal Borla Sheesh Phool Maag tikka design Traditional Delicate Gold Plated Kundan Pearls Maang Tikka for Women
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!