Ghungroo Anklet : इस फेस्टिवल सीजन में घुंघरू वाली पायलों की काफी डिमांड बड़ी हुई है ऐसे में अगर आप भी घुंघरू वाली पायल हो को परचेस करने की सोच रही है तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में तीन लेटेस्ट और ट्रेंडफुल घुंघरू पायल डिजाइन लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में आपको स्नेक चैन ऑक्सिडाइज्ड ट्रेडिशनल पायल, एथेनिक मल्टी स्टोन सिल्वर प्लेटेड पायल और ट्रेडिशनल मल्टी बीड सिल्वर पायल की डिजाइन खास तौर पर दिखाई जाएगी।
Ethnic Multistone Silver plated Anklets

एथेनिक मल्टी स्टोन सिल्वर प्लेटेड पायल बहुरंगी पत्रों की एक मनोरम श्रृंखला के रूप में आपके पैरों की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। मल्टी स्टोन के रंग-बिरंगे पत्थर की सुंदरता देखते ही बनती है। पायल की डिजाइन को महिलाओं के साथ-साथ कम उम्र की लड़कियां भी बेहद पसंद कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : fashion jewellery designs : ट्रेडिशनल और एथेनिक फैशन ज्वैलरी करें स्टाइल
Traditional Multibeads Silver Anklet

खूबसूरत सी दिखने वाली पारंपरिक मल्टीविट सिल्वर पायल आपको किसी भी आउटपुट के साथ में रॉयल लुक देने के लिए सक्षम है। कार्यक्रम के द्वारा हाथों से बनाई गई यह पायल कभी अदिति और स्टाइलिश लुक आपको प्रदान करती है। इस डिजाइन की पायल को आप किसी भी कार्यक्रम में पहन कर के अपने रूप को मनमोहन बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Old Jeans Craft : घर में पड़ी हुई है पुरानी जींस फटाफट बनाना सीखें ये 24 Useful आइटम्स
Snake chain Oxidized Traditional Payal

उच्च गुणवत्ता युक्त पीतल की सामग्री से बनी यह ग्लैमरस लुक देने वाली नाग चैन ऑक्सिडाइज्ड पारंपरिक पायल आपको शिफॉन की साड़ी और बॉक्स हिल के साथ में दमदार लुक देती है। पायल की डिजाइन को आप लाइटवेट पायल के तौर पर भी पहन सकती हैं। यश हक वाली सिल्वर प्लेटेड ऑक्सिडाइज्ड पीतल की पायल की डिमांड इंजन को काफी बढ़ चुकी है।
यह भी पढ़ें : Gold Anklets Design : गोल्डन कलर की ये पायल आपकी खूबसूरती में लगा देगी चार चांद
Image credit : nykaa, silvermerc