Gold Anklets Design : गोल्डन कलर की ये पायल आपकी खूबसूरती में लगा देगी चार चांद
गोल्डन कलर की फाइलों का बढ़ रहा है ट्रेंड लिए इस आर्टिकल में देखते हैं तीन लेटेस्ट गोल्ड प्लेटेड पायल
Gold Anklets : पायल की इन दोनों गोल्ड प्लेटेड डिजाइन बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही है। गोल्ड प्लेटेड पायल से आपकी सुंदरता में न केवल इजाफा हो रहा है बल्कि लेटेस्ट फैशन कैरी करने के कारण आप गोल्डन कलर की जब पायल पहनेगी तो आपकी खूबसूरती में इजाफा होने के साथ-साथ आप बहुत ही गुड लुकिंग नजर आएंगे। बस आपको इतना ख्याल रखना है कि इन पायलों को आप बहुत ही सलीके से साफ सुथरा रखें और जब आप इन्हें उपयोग न करें तो आप इन्हें आभूषणों के डिब्बे में बंद करके रख दें। और सफाई के दौरान आप मुलायम व्रत से इन्हें साफ करें।
Gold Plated Traditional Kundan Payal for Women
गोल्ड प्लेटेड पारंपरिक कुंदन पायल वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं की पहली पसंद है और इन दोनों तो इस पायल को हर फैशन मैं बनी रहने वाली महिलाएं इसे पहली पसंद के रूप में देखते हैं। गोल्ड प्लेटेड पारंपरिक कुंदन पायल में बहुत ही सुंदर तरीके से इसमें कुंदन कार्य की गई होती है। तो इस फेस्टिवल सीजन में आप इस पायल को स्टाइल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Ramadan Special Design : इस ईद में करें ये स्पेशल ऑउटफिट स्टाइल
Gold Plated Ethnic Kundan Payal
पायल की है दूसरी डिजाइन जिसे गोल्ड प्लेटेड एथेनिक कुंदन पायल कहते हैं यह पायल पहले पायल से थोड़ी हटकर है इस पायल को पहनने के बाद में आप चार्म महसूस करेंगे। फाइल की डिजाइन को आप वेडिंग प्रोग्राम के साथ-साथ किसी भी फेस्टिवल में अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कैरिनकर सकती हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ पारंपरिक और फिट में भी काफी सुंदर यह पायल लुक देती है।
यह भी पढ़ें : Nose ring design : फैशन ट्रेंड की पहली लिस्ट में शामिल इन नोज रिंग्स को करें स्टाइल
Golden Traditional Indian Anklet for women
पारंपरिक भारतीय गोल्डन पायल आपको राजसी ठाठ के साथ में बहुत ही चार्मिंग लुक आपको देती है। खूबसूरत पायल डिजाइन भारतीय कारीगरों के द्वारा तैयार की गई है। पायल की यह पारंपरिक डिजाइन वैवाहिक के कार्यक्रमों के दौरान खूब जचने वाली पायल में से एक है। पायल की डिजाइन के साथ में अगर आप मैचिंग टो रिंग्स से कैरी कर लेती हैं। तो आपकी खूबसूरती शादी पार्टी या सामाजिक समारोह में एक ट्रेंड सेटर के रूप में साबित हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : Hoops Earrings Design : स्टनिंग लुक क्रिएट करने ट्राई करें यह अट्रैक्टिव हूप्स इयररिंग्स डिजाइन
Image credit : silvermerc