Shorts Videos WebStories search

यात्री बस और रेत से भरे ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत।

Sub Editor

यात्री बस और रेत से भरे ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत।
whatsapp
  • घटना में आधा दर्जन के करीब यात्री घायल।
  • कुछ को अजयगढ़ तो कुछ को पन्ना जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

पन्ना-अजयगढ़ के बीच विश्रामगंज घाटी में यात्री बस और रेत से ओवरलोड ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में ड्राइवर कंडक्टर सहित आधा दर्जन के करीब यात्रियों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्याचल यात्री बस पन्ना से रवाना होकर अजयगढ़ जा रही थी तभी‌ विश्रमागंज घाटी की मोड में अजयगढ़ तरफ आ रहे रेत से ओवरलोड ट्रक और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार बताई गई है कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

घटना के बाद बस रस्सों से बांध कर दूसरे ट्रक से पीछे खींचा गया। इस घटना में बस के ड्राइवर के साथ-साथ बस का कंडक्टर और आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस से कुछ घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ को जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया है। फिलहाल अभी किसी के काल कावलियत होने की कोई जानकारी नहीं है। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना में शुरू हो गया है। जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यात्री बस और रेत से भरे ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत।
A massive head-on collision between a passenger bus and a truck filled with sand

यात्री बस और रेत से भरे ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत।

Khabarilal
पन्ना पन्ना-अजयगढ़
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!