Long Necklace Design : ये लैटेस्ट लॉन्ग नेकलेस देंगे स्टनिंग लुक - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Long Necklace Design : ये लैटेस्ट लॉन्ग नेकलेस देंगे स्टनिंग लुक

Correspondent

Long Necklace Design : ये लैटेस्ट लॉन्ग नेकलेस देंगे स्टनिंग लुक
whatsapp

Long Necklace Design : लांग नेकलेस का एक अपना ही अलग ट्रेंड होता है। लोंग नेकलेस जब भी आप स्टाइल करती है तो आपका लुक परफेक्ट और शानदार हो जाता है तब जब आप इसे किसी शादी समारोह में यह किसी अन्य बड़े समारोह में पहनती हैं। आपकी लोंग नेकलेस के सामने सामने वाले की ज्वेलरी आइटम बौने साबित हो जाते हैं। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में तीन लोंग नेकलेस की शानदार और ट्रेंडफुल डिजाइन लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें : Kala Moti Gold Mangalsutra with Earrings : काला मोती गोल्ड मंगलसूत्र और इयररिंग्स की जोड़ी खूबसूरती देगी बेमिशाल

Antique Long Necklace With Earrings

Long Necklace Design : ये लैटेस्ट लॉन्ग नेकलेस देंगे स्टनिंग लुक
Long Necklace Design This latest long necklace will give a stunning look

एटिक लांग नेकलेस की डिजाइन को आप देखिए यह कंप्लीट लुक आपको देने के लिए तैयार है हैंडीक्राफ्ट ज्वैलरी आइटम के रूप में यह काफी ट्रेंड करने वाला नेकलेस सेट है। आपने अक्सर देखा होगा कि भले ही आपकी गले में कोई भी लेकिन जब तक आप लोग नेकलेस नहीं पहनती है तब तक आपको अपने आप एक सॉलिड लुक फील नहीं होता है। यह एंटीक लोंग नेकलेस आपको पर्फेक्ट और गुड लुक देने के साथ-साथ ही आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में भी बनाए रखना है। नेकलेस किस शहर में आप देख सकते हैं कि इसमें ब्राड यूनिक पेंडेंट लगा हुआ है। पारंपरिक शादियों में शामिल होने के लिए है बहुत शानदार नेकलेस डिजाइन है।

यह भी पढ़ें : Nose Rings for Girls : फैशन की दुनिया में मच गया है तांडव जबसे गर्ल्स ने स्टाइल कर किया ये नोजरिंग्स

Classic Long Necklace Set With Floral Pendant

Long Necklace Design : ये लैटेस्ट लॉन्ग नेकलेस देंगे स्टनिंग लुक
Long Necklace Design This latest long necklace will give a stunning look

फ्लोरल कंटेंट के साथ में यह क्लासिक लोंग नेकलेस इसकी सुंदरता देखते ही बनती है इसमें की गई मीनाकारी और कारीगरों के द्वारा किया गया अद्भुत काम बहुत ही नायाब और बहुत ही सुंदर है। नेकलेस की डिजाइन वेडिंग प्रोग्राम्स के लिए बहुत ही परफेक्ट और सूटेबल साबित होती है जब आप इस परफेक्ट आउटफिट के साथ में स्टाइल करती हैं। एक बात और इस नेकलेस के साथ में दिए गए इयररिंग्स सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं।

यह भी पढ़ें : Oxidised mangalsutra Design : ऑक्सिडाइज्ड मंगलसूत्र की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन करें स्टाइल

Long Necklace Set Peacock Shape Pendant

Long Necklace Design : ये लैटेस्ट लॉन्ग नेकलेस देंगे स्टनिंग लुक
Long Necklace Design This latest long necklace will give a stunning look

पीकॉक शेप पेंडेंट कि जब इस लोंग नेकलेस को आप किसी भी तरह के कार्यक्रम में पहन कर दी जाती है तो आप पूरी पार्टी में आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं। हैंडक्राफ्ट ज्वैलरी का यह एल्बम उदाहरण है। इसकी आकर्षक पेंडेंट की डिजाइन को लेकर के यह बेस्ट सेलिंग नेकलेस बना हुआ है। आप परफेक्ट ब्राइडल लुक पाने के लिए इस लॉन्ग नेकलेस को इयररिंग्स के साथ में स्टाइल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Designer Earrings for Women : फैशनेबल महिलाएं स्टाइल करें डिज़ाइनर इयररिंग्स

Long Necklace Design Long necklace designs with price Necklace Design Women long necklace design
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!